ग्वालियर में बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे
ग्वालियर, मध्य प्रदेश। देश पहले ही एक तरफ आर्थिक मंदी का सामना कर रहा है। वहीं, दूसरी तरफ ठंड ने भी दस्तक देना शुरू कर दी है, ऐसे समय में ट्रेनों का सफ़र करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। कोहरा होने के कारण रास्ते साफ़ दिखाई नहीं देते हैं। ऐसे में हादसे और दुर्घटनाएं होने लगती है। पिछले कुछ समय में ट्रेन से जुड़ी इस तरह की कई खबरें सुनने में आई है। वहीं, अब मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरने से एक हादसा होने की खबर सामने आई है। हादसे का शिकार हुई ट्रेन बरौनी एक्सप्रेस थी, इस ट्रेन के दो कोच अचानक पटरी से उतर गए। हालांकि, इस हादसे में किसी की जान का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
ग्वालियर में ट्रेन पटरी से उतरी :
दरअसल, मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रेलवे स्टेशन से थोड़ा दूर चलते ही अचानक बरौनी-ग्वालियर के बीच चलने वाली बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि, समय रहते यह जानकारी ट्रेन चालक को लग गई और उसने ट्रेन को तुरंत रोक दिया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया और इस हादसे में किसी की जान का कोई नुकसान नहीं हुआ। ट्रेन चालक ने सूचना रेलवे स्टाफ को दी तो वेह मौके पर पहुंचे और ट्रेन को दोबारा से पटरी पर लाने का काम शुरू कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन बरौनी के चलकर ग्वालियर आई थी। यह हादसा आज यानी शुक्रवार को सुबह तड़के हुआ। इस हादसे से अन्य कई ट्रेनें भी प्रभावित हुई और यात्रियों को भी अपने गंतव्य तक पहुंचने में इंतजार करना पड़ा। इस मामले की जानकारी रेलवे द्वारा दी गई है।
स्टेशन पर बना अफरा-तफरी का माहौल :
खबरों की मानें तो, यह हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 से यात्रियों को उतारने के बाद यार्ड में ले जाई जा रही थी। तभी अचानक ट्रेन के दो डिब्बे एक तेज आवाज के साथ पटरी से उतर गए। हालांकि, इस दौरान ट्रेन खाली थी और ट्रेन में यात्री न होने के कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया, लेकिन इस आवाज से स्टेशन पर हड़कंप मच गया। लोग आवाज सुनकर ट्रेन को देखने के लिए दौड़े और ट्रेन की ओर दौड़े जिससे अफरातफरी का मौल बन गया।
रेलवे ने बताया :
रेलवे ने बताया है कि, इस हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और रेलवे की टीमें दोनों कोच को दोबारा से पटरी पर लाने के लिए काम कर में लग गई।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।