Barwani Road Accident
Barwani Road AccidentSocial Media

Barwani Road Accident : बस को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, हादसे में हुई इतने लोगों की मौत

Barwani Road Accident : बड़वानी जिले में सड़क पर खड़ी एक यात्री बस को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी, इस हादसे में 5 वर्षीय बालिका समेत 4 लोगों की मृत्यु हो गई हैं।

Barwani Road Accident : मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में दर्दनाक हादसा हो गया है। बड़वानी जिले में सड़क पर खड़ी एक यात्री बस को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी, इस हादसे में 5 वर्षीय बालिका समेत 4 लोगों की मृत्यु हो गई तथा 10 से अधिक घायल हो गए।

पीछे से आई मिनी ट्रक ने बस को मारी टक्कर :

खबर मिली है कि, राजस्थान के भीलवाड़ा तथा अन्य क्षेत्रों से यात्रियों को महाराष्ट्र के पुणे क्षेत्र ले जा रही निजी यात्री बस का टायर बरूफाटक के समीप पंचर हो गया था। जिसके बाद बस चालक बस को खड़ा कर उसका टायर बदल रहा था। तभी अचानक पीछे से आई मिनी ट्रक ने बस को टक्कर मारी दी।

घटना के बाद ट्रक चालक भी फंस गया था, जिसे बाद में निकाल लिया गया। वहीं हादसे में घायलों को अस्पताल लाया गया। वहां 3 लोगों को मृत घोषित किया गया, जबकि एक की मृत्यु आज जिला अस्पताल में हुई। उन्होंने बताया कि, राजस्थान के सेमलिया के 30 वर्षीय बग्गा दांगी और उसकी 5 वर्षीय पुत्री, 35 वर्षीय कमलेश मीणा तथा एक अन्य 30 वर्षीय पुरुष की मृत्यु हुई है।

थाना प्रभारी ने बताया-

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य आरंभ किया गया। क्रेन और जेसीबी की सहायता से बस और ट्रक को राष्ट्रीय राजमार्ग से अलग कर यातायात को सुचारू किया गया। आज पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

इस हादसे पर सीएम शिवराज ने ट्वीट कर जताया दुःख :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- बड़वानी के ठीकरी थाना क्षेत्र में देर रात खड़ी बस में ट्रक की टक्कर से हुई दुर्घटना में अमूल्य जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति दें तथा घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें,करबद्ध प्रार्थना। ॐ शांति

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co