उपचुनाव से पहले कांग्रेस को लगा करारा झटका, बड़वाह MLA सचिन ने थामा भाजपा का दामन

मध्यप्रदेश : चुनावी सभा के दौरान बड़वाह MLA सचिन बिड़ला ने भाजपा का दामन थामा, सीएम की मौजूदगी में उन्होंने बड़वाह में भाजपा की सदस्यता ली।
बड़वाह MLA  सचिन बिड़ला ने थामा BJP का दामन
बड़वाह MLA सचिन बिड़ला ने थामा BJP का दामन Social Media

मध्यप्रदेश। जैसे-जैसे उपचुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, उपचुनाव में राजनीतिक घमासान देखने को मिल रहा है, कई बड़े नेता एक पार्टी को छोड़कर दूसरी में शामिल हो रहे हैं। इस कड़ी में बड़वाह के विधायक सचिन बिरला का नाम भी जुड़ गया है। बड़वाह के कांग्रेस विधायक सचिन बिड़ला भाजपा में शामिल हो गए।

उपचुनाव के दौरान कांग्रेस को लगा करारा झटका

मध्यप्रदेश में खंडवा संसदीय सीट पर उपचुनाव के दौरान आज उस समय कांग्रेस को करारा झटका लगा, जब कांग्रेस विधायक सचिन बिड़ला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष एक चुनावी सभा के दौरान भाजपा में शामिल हो गए। बिरला खंडवा संसदीय क्षेत्र के अधीन आने वाले खरगोन जिले की बड़वाह सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। वे 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुने गए थे। आज उन्होंने बेड़िया में आयोजित चुनावी सभा के दौरान श्री चौहान के समक्ष औपचारिक तौर पर भाजपा का दामन थाम लिया।

सीएम की मौजूदगी में उन्होंने बड़वाह में ली भाजपा की सदस्यता

खरगोन जिले की बड़वाह से विधायक सचिन बिड़ला ने सनावद में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा में पहुंचकर बीजेपी की सदस्यता ले ली। सचिन बिड़ला को बीजेपी में लाने में मांधाता विधायक नारायण पटेल की अहम भूमिका बताई जा रही है।

बताते चलें कि इसके पहले मार्च 2020 में लगभग दो दर्जन कांग्रेस विधायक, विधायक पद से त्यागपत्र देने के बाद भाजपा में शामिल हो गए थे और तब तत्कालीन कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गयी थी, जिसके चलते उनकी 15 माह पुरानी सरकार गिर गयी थी। उसके बाद भी कुछ कांग्रेस विधायक भाजपा में शामिल हुए थे।

इसके पहले पूर्व MLA ने पुत्र विशाल के साथ BJP की सदस्यता ग्रहण की थी :

आपको बताते चलें कि इसके पहले पूर्व विधायक सुलोचना रावत ने पुत्र विशाल रावत के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी, पार्टी ने उन्हें जोबट विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है। भाजपा ने उपचुनाव में जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com