Bhopal-टीन शेड पर चढ़कर एयर शो देख रहे लोग गिरे शेड से
Bhopal-टीन शेड पर चढ़कर एयर शो देख रहे लोग गिरे शेड सेRE-Bhopal

टीन शेड पर चढ़कर एयर शो देख रहे लोग गिरे शेड से, हादसे में कई घायल

Bhopal News: जानकारी के अनुसार टीन शेड के गिरने से कई घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हाइलाइट्स :

  • घायलों को अस्पताल में कराया गया भरती।

  • एयर शो की तस्वीर लेने के लिए शेड पर चढ़े थे लोग।

  • वायु सेना की 91 वीं वर्षगांठ पर भव्य एयर शो का किया गया था आयोजन।

भोपाल, मध्यप्रदेश। राजधानी में शनिवार को एयर शो देख रहे लोग टीन शेड से गिर गए। इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। राजधानी में वायु सेना की 91 वीं वर्षगांठ पर भव्य एयर शो का आयोजन किया गया था। इस शो को देखने पूरे शहर के लोग सुबह से भोपाल ताल पर पहुँच गए थे। एयर शो की तस्वीर लेने के लिए कुछ लोग टीन शेड पर चढ़ गए। टीन शेड इतने अधिक लोगों का भार नहीं सह पाया और टूट कर गिर गया।

हादसे के में कई लोग हुए घायल
हादसे के में कई लोग हुए घायलRE-Bhopal

जानकारी के अनुसार टीन शेड के गिरने से कई घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में अभी किसी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने नहीं आई है। एयर शो देखने के लिए कई लोग भोज ताल पहुंचे थे। इस कारण वहां ट्रैफिक जाम भी हो गया था।

राजधानी भोपाल के भोजताल में वायु सेना के विमानों ने शनिवार को तरह-तरह के करतब दिखाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। भोपाल के आसमान में वायु सेना की 91 वीं वर्षगांठ पर एयर शो का आयोजन किया गया था। पिछले कई दिनों से इस शो की तैयारी की जा रही थी। मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लीक करें।

Bhopal-टीन शेड पर चढ़कर एयर शो देख रहे लोग गिरे शेड से
Bhopal Air Show- भोपाल ताल के आसमान में वायु सेना का शौर्य, सूर्य किरण और तेजस ने दिखाए करतब

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co