12 सितंबर को नहीं होंगे भोपाल चेंबर के चुनाव
12 सितंबर को नहीं होंगे भोपाल चेंबर के चुनावSocial Media

Bhopal : 12 सितंबर को नहीं होंगे भोपाल चेंबर के चुनाव

भोपाल, मध्यप्रदेश : अध्यक्ष पद सहित कार्यकारिणी के लिए 12 सितंबर को होने वाले भोपाल चेंबर ऑफ कामर्स के चुनाव फिलहाल टाल दिए गए हैं।

भोपाल, मध्यप्रदेश। अध्यक्ष पद सहित कार्यकारिणी के लिए 12 सितंबर को होने वाले भोपाल चेंबर ऑफ कामर्स के चुनाव फिलहाल टाल दिए गए हैं। चेंबर के कार्यकारी अध्यक्ष ललित जैन ने बताया कि चुनाव अधिकारी और चेंबर के सचिव मुकेश सेन निष्पक्षता पूर्वक चुनाव प्रक्रिया के संचालन में असक्षम साबित हुए हैं। उन्होंने प्रत्याशियों को बिना विश्वास में लिए 12 सितंबर की चुनाव तिथि घोषित की थी, जिसका प्रत्याशियों ने विरोध किया तो सेन ने त्यागपत्र देते हुए उसे स्वीकार करने का आग्रह किया। सेन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी निर्णय होने तक चुनाव की पूरी प्रक्रिया समाप्त की जाती है। आदित्य मनयां जैन ने बताया कि हम चाहते थे कि चुनाव हो। इसीलिए हमारा पैनल चुनावी मैदान में उतरा था, लेकिन चुनाव अधिकारी द्वारा पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया गया। हम पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। हमारा प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द चेंबर को नया अध्यक्ष मिले। उम्मीद है कि चुनाव तिथि की घोषणा जल्द होगी। गौरतलब है कि भोपाल चेंबर ऑफ कामर्स में तीन साल मेें अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव होता है। इस बार चुनावी घमासान चार पैनलों के बीच है।

भोपाल चेंबर ऑफ कामर्स के चुनाव इस बार व्यापारियों के बीच प्रतिष्ठा का विषय बन चुका है। कभी इसे भाजपा और कांग्रेस से जोड़कर देखा जा रहा है तो कभी अध्यक्ष पर चुनाव न कराने के आरोप लगाए जा रहे हैं। चुनावी पैनलों के बीच आपसी तकरार के चलते हालही में व्यापारियों के बीच चेंबर कार्यालय कोहेफिजा में जमकर हंगामा हुआ था। इसके बाद चुनाव अधिकारी मुकेश सेन ने वीडियो जारी कर कार्यकारी अध्यक्ष ललित जैन पर 12 सितंबर को चुनाव न कराने का दबाब बनाने, बंधक बनाकर त्याग पत्र लिखवाने का आरोप लगाते हुए अपनी जान को खतरा बताया था। विवाद यहां तक बढ़ा कि मुकेश सेन अपनी जान की सुरक्षा के लिए पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। अब देखना यह है कि व्यापारियों की प्रतिष्ठित संस्था भोपाल चेंबर ऑफ कामर्स कब तक नए अध्यक्ष की बाट जोहता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com