भोपाल: अतीक अहमद को लेकर दिग्गी का बयान
भोपाल: अतीक अहमद को लेकर दिग्गी का बयानSocial Media

भोपाल: अतीक अहमद को लेकर दिग्गी का बयान- अतीक ने जो अपराध किए हैं, वह हिंदुओं से ज्यादा मुसलमानों पर

उत्तर प्रदेश के माफिया सरगना अतीक अहमद मर्डर केस को लेकर सियासत जारी है। इसी बीच एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है।

भोपाल, मध्य प्रदेश। उत्तर प्रदेश के माफिया सरगना अतीक अहमद मर्डर केस को लेकर सियासत जारी है। इसी बीच एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, "अतीक के जिन नेताओं-अफसरों से संबंध थे, उनका खुलासा योगी सरकार को करना चाहिए। दिग्विजय सिंह ने कहा कि, अतीक ने जो अपराध किए हैं, वह हिंदुओं से ज्यादा मुसलमानों पर हैं।"

पुलिस कस्टडी में जो हुआ है उसकी जिम्मेदारी यूपी पुलिस की है: दिग्विजय सिंह

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि, "पुलिस कस्टडी में जो हुआ है उसकी जिम्मेदारी यूपी पुलिस की है। बड़े-बड़े नेता और अफसर से अतीक के कनेक्शन थे। उसका खुलासा होना चाहिए, सीबीआई, आईटी, ईडी को इसका खुलासा करना चाहिए। अतीक के किस से संबंध थे, उसकी जानकारी देना चाहिए। दिग्विजय ने कहा कि, माफिया का हेड चला गया, लेकिन माफिया अभी जिंदा है। माफिया को खत्म करने के लिए कदम उठाने की जरूरत है।"

वहीं, मध्यप्रदेश में होने वाले चुनाव को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि, "मध्यप्रदेश में हारी हुई सीटों से कमलनाथ का संकल्प परिवर्तन अभियान शुरू होगा। कमजोर सीटों पर कांग्रेस रणनीति के तहत उतरेगी, जिन सीटों पर कांग्रेस को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। बीजेपी के मजबूत किले को गिराने के लिए कमलनाथ के परिवर्तन संकल्प अभियान की शुरुआत होगी। इसके तहत कमलनाथ दतिया, खुरई-सुरखी में एक और एक बदनावर में सभा करेंगे।"

दिग्विजय सिंह ने इस दौरान अपनी बयान में कहा कि, "प्रदेश में प्रताड़ित कांग्रेसियों की पार्टी मदद करेगी, जिन कांग्रेसियों पर केस दर्ज किए गए हैं, पार्टी उनकी लड़ाई मुफ्त में लड़ेगी। सभी जिला कांग्रेस अध्यक्ष और विधायकों को इस संबंध में जानकारी भेजी गई है। कांग्रेस पार्टी दो मोबाइल नंबर भी जारी करेगी। उस नंबर पर कांग्रेस कार्यकर्ता अपने साथ हो रही किसी भी तरह की प्रताड़ना की शिकायत दर्ज करा सकते हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co