भोपाल: मप्र में एक अप्रैल से 1 करोड़ 18 लाख लोगों को लगेगा कोरोना का टीका

भोपाल, मध्यप्रदेश: एक अप्रैल से एक करोड़ 18 लाख 45 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगेगी।
मप्र में एक अप्रैल से 1 करोड़ 18 लाख लोगों को लगेगा कोरोना का टीका
मप्र में एक अप्रैल से 1 करोड़ 18 लाख लोगों को लगेगा कोरोना का टीकाSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश भर में वैश्विक महामारी कोरोना का असर जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में वर्गीकरण के साथ कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जारी है इस बीच ही एक अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगेगी। जिसमें प्रदेश के इस उम्र के दायरे में आने वाले 1 करोड़ 18 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जाएंगी।

प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी की शुरू

इस संबंध में, एक अप्रैल से शुरू होने वाले कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू की है। बताया जा रहा है कि, 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना है। इस उम्र के दायरे में संख्या ज्यादा है। इसके मद्देनजर वैक्सीनेशन सेंटर भी बढ़ाए जाएंगे। जिसे लेकर फिलहाल कोई संख्या सामने नहीं आई है।

30 मार्च को मिलेंगे कोविशील्ड वैक्सीन के डोज

इस संबंध में बताते चलें कि, 1 अप्रैल से शुरू होने वाले अभियान के लिए मध्य प्रदेश को कोविशील्ड वैक्सीन के 9.54 लाख डोज 30 मार्च को मिलेंगे। बताया जा रहा है कि, 45 साल या उससे ज्‍यादा उम्र के सभी नागरिकों को वैक्‍सीन देने के लिए कट-ऑफ डेट 1 जनवरी 1977 तय की गई है। बताते चलें कि, कोरोना संक्रमण के मामले आए दिन बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com