आदेश जारी: MP में पूर्व सीएम मोतीलाल वोरा के निधन पर 3 दिन का राजकीय शोक

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा के निधन पर प्रदेश में राज्य सरकार ने 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।
MP में पूर्व सीएम मोतीलाल वोरा के निधन पर 3 दिन का राजकीय शोक
MP में पूर्व सीएम मोतीलाल वोरा के निधन पर 3 दिन का राजकीय शोकSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का संकट जहां साल के अंत में थमते जा रहा है वहीं दूसरी तरफ संकटकाल के बीच कई नेताओं और मंत्रियों के निधन की खबरें सामने आ रही है इस बीच ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा( 93 वर्ष) का बीते दिन सोमवार निधन हो गया। जिनके निधन पर प्रदेश में राज्य सरकार ने 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।

राज्य सरकार ने जारी किया ये आदेश

इस संबंध में बताते चलें कि, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा के निधन पर जहां राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर छा गई है वहीं इधर राज्य सरकार ने 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। इस दौरान शासकीय भवन पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और सरकारी स्तर पर कोई भी कार्यक्रम नहीं होगा। इसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी कलेक्टरों को बीते दिन सोमवार को आदेश जारी कर दिया हैं।

कांग्रेस नेता ने दिल्ली के अस्पताल में ली अंतिम सांस

इस संबंध में बताते चलें कि, कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा का बीते दिन सोमवार को 93 वर्ष की आयु में दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट अस्पताल में निधन हो गया, वे बीते कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उन्‍होंने कल 20 दिसंबर को ही अपना 93वां जन्‍मदिन मनाया था और इसी के दूसरे दिन 21 दिसंबर को मोतीलाल वोरा इस दुनिया को अलविदा कह स्‍वर्ग सिधार गए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com