बसों के लिए BCLL ने बनाया नया प्लान
बसों के लिए BCLL ने बनाया नया प्लानRajexpress

Bhopal News: 380 बसों के लिए BCLL ने बनाया नया प्लान,चलो एप्प खत्म कर बनेगा कॉमन कार्ड

Bcll Bus: कॉमन कार्ड बनने से करीब सवा लाख यात्रियों को परेशानी से निजात मिल जाएगी। खाकसर छात्र-छात्राओं को इससे लाभ होगा।

भोपाल। राजधानी के अलग-अलग रूटों पर चलने वाली सिटी बसों के लिए अब कॉमन कार्ड होगा। पहले चलो एप्प से बसों को कनेक्ट किया था। लेकिन सभी ऑपरेटरों की बसें इसमें शामिल नहीं हो सकीं। इसलिए अब सभी बसों के लिए एक सामान्य कार्ड होगा। इसकी रूपरेखा बीसीएलएल (BCLL) ने तैयार कर ली है। कॉमन कार्ड बनने से करीब सवा लाख यात्रियों को परेशानी से निजात मिल जाएगी। खाकसर छात्र-छात्राओं को इससे लाभ होगा।

दरअसल नगर निगम की होल्डिंग कंपनी भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड ने शहर में चलने वालीं सिटी बसों के लिए चलो एप्प शुरू किया था। जिस कंपनी से इस एप्प को तैयार किया था, उसने सभी ऑपरेटर की बसों को इसमें शामिल नहीं किया। जिस कारण मंथली पास बनवाने वाले छात्र-छात्राओं को खासी परेशानी होती थी। बीते एक साल से छात्र-छात्राएं इस संबंध में अपनी शिकायतें दर्ज करवा रहे थे। अब जाकर बीसीएलएल ने चलो एप्प को खत्म कर कॉमन कार्ड बनवाने का फैसला किया है।

क्या है एनसीएमसी एप्प

नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) एक ऐसा कार्ड होगा। जिससे शहर की सभी सिटी बसें कनेक्ट होंगी। इसके अलावा एप्प भी होगा, जिस पर सभी 18 रूटों पर चलने वाली बसों के रूट, बस की संख्या, टाईमिंग होगा। अगर कोई व्यक्ति शहर से बाहर का है और भोपाल में नादरा बस स्टैण्ड से एम्स हॉस्पिटल जाना चाहता है तो कामन एप्प पर जाकर पता कर सकता है कि कौन से नंबर की बस और कब एम्स के लिए नादरा स्टैण्ड से निकलेगी। रूट पर पडऩे वाले सभी बस स्टॉप के नाम भी इसी एप्प में होगें। मंथली पास वालों के लिए भी आसानी से इसी एप्प पर पूरी जानकारी होगी और एनसीएमसी कार्ड बनवा सकेंगे।

सवा लाख यात्रियों को होगा फायदा

रोजाना शहर के अलग-अलग रूटों पर चलने वाली सिटी बसों में सवा लाख छात्र-छात्राएं सफर करते हैं। इसके लिए बीसीएलएल ने 25 हजार से अधिक मंथली पास जारी किए हैं। इसके अलावा मण्डीदीप इंडस्ट्रीयल में काम के लिए जाने वाली लेबर भी बड़ी संख्या में सिटी बस से ही सफर करती है।

अभी 380 बसों का हो रहा संचालन

नगर निगम की होल्डिंग कंपनी भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड अपने चार ऑपरेटर के माध्यम से 18 रूटों पर 380 बसों का संचालन कर रही है। बीसीएलएल के मुताबिक एक ऑपरेटर के पास 149, दूसरे के पास 52, तीसरे के पास 90 और चौथे ऑपरेटर के पास 77 बसों के संचालन का जिम्मा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com