MP के ऑक्सीजन के टैंकर अन्य प्रदेशों में रोके जाने पर बोले सीएम शिवराज

भोपाल, मध्यप्रदेश: उप्र समेत अन्य प्रदेशों में ऑक्सीजन के टैंकर अकारण रोके जाने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज ने बात कही है।
MP के ऑक्सीजन के टैंकर अन्य प्रदेशों में रोके जाने पर बोले सीएम शिवराज
MP के ऑक्सीजन के टैंकर अन्य प्रदेशों में रोके जाने पर बोले सीएम शिवराजPriyanka Yadav - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना के संकटकाल में जहां ऑक्सीजन की कमी से मौत होने की खबरें सामने आती जा रही हैं तो वहीं सरकार द्वारा आपूर्ति करवाई जा रही है इस प्रक्रिया में ही उप्र समेत अन्य प्रदेशों में ऑक्सीजन के टैंकर अकारण रोके जाने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज ने बात कही है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट के जरिए दिया बयान

इस संबंध में, अपने ट्विटर अकाउंट से इस मामले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, कोविड -19 संक्रमण की विषम परिस्थितियाँ बनी हुई हैं, संकटकाल है। ऑक्सीजन संजीवनी है। ऐसे में कुछ राज्यों के अधिकारी ऑक्सीजन के टैंकर्स रोक रहे हैं, जो अनुचित है और अपराध भी है। कल मध्यप्रदेश राज्य के ऑक्सीजन टैंकर्स को अन्य राज्यों में कुछ अधिकारियों द्वारा रोका गया। इससे समय बर्बाद होता है और इस दौरान कुछ मरीजों की जान जाने का खतरा बना रहता है।मैं राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अपील करता हूँ कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, जो संजीवनी ऑक्सीजन के टैंकर्स को अकारण रोक रहे हैं।

उप्र के शहरों में रोके गए थे ऑक्सीजन के टैंकर्स

इस संबंध आपको बताते चलें कि, बीते दिन सोमवार को गाजियाबाद के मोदी नगर और झांसी में अफसरों ने मध्य प्रदेश आ रहे ऑक्सीजन के टैंकर रोक लिए। जिसे लेकर सीएम ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की जिसके बाद ये टैंकर प्रदेश के लिए रवाना हुए है इसी तरह गुजरात में भी टैंकर्स रोके गए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com