मुख्यमंत्री निवास पर विराजे गणपति बप्पा
मुख्यमंत्री निवास पर विराजे गणपति बप्पाSocial Media

मुख्यमंत्री निवास पर विराजे गणपति बप्पा, सीएम बोले- उनकी कृपा से सबका कल्याण और मंगल हो

आज देशभर में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का त्यौहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री निवास में भी भगवान गणपति की स्‍थापना की गई है।

भोपाल, मध्य प्रदेश। आज देशभर में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का त्यौहार मनाया जा रहा है। ऐसे में सभी अपने-अपने घरों में गणपति बप्पा की प्रतिमाएं विराजित कर उनकी पूजा-अर्चना कर रहे हैं। इस पावन मौके पर मध्य प्रदेश सीएम हाउस में भी भगवान गणपति की स्‍थापना की गई है। इस दौरान की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आई है।

मुख्यमंत्री निवास में हुई गणपति बप्पा की स्थापना:

बता दें कि, आज गणेश चतुर्थी के खास मौके पर मुख्यमंत्री निवास में गणपति बप्पा की प्रतिमा की स्थापना की। इसके लिए शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) अपनी पत्‍नी साधना सिंह (Sadhna Singh) और दोनों बेटों के साथ सुबह लगभग 11 बजे टीटी नगर स्‍थित प्‍लेटिनम प्‍लाजा स्‍थल पहुंचे और श्रद्धापूर्वक गजाजन की प्रतिमा लेकर आए। मुख्‍यमंत्री आवास में बने पूजा कक्ष में भगवान गणेश जी की झांकी सजाई गई है।

बता दें, गणपति जी की जय जयकार के बीच श्रीमती साधना सिंह द्वारा पूजा अर्चना कर गणेश प्रतिमा का निवास में स्थापना की गई।

शिवराज सिंह चौहान ने कही यह बात:

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, "आज पूरा देश आनंद और उत्साह से भरा है। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम परिवार सहित भगवान गणेश जी की प्रतिमा लेने आए हैं। गणेश जी सिद्धि विनायक, विघ्नहर्ता, सद्बुद्धि देने और सन्मार्ग पर चलाने वाले हैं। उनकी कृपा से सबका कल्याण और मंगल हो, यही कामना है।"

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, "ॐ गं गणपतये नम: आज सपरिवार माता मंदिर क्षेत्र से गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर हर्ष-उल्लास के साथ भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा निवास लेकर आए। प्रभु सभी नागरिकों का कल्याण करें, सभी के जीवन में ऋद्धि-सिद्धि आये, सबका जीवन खुशहाल हो, यही प्रार्थना है।"

सीएम ने बधाई देते हुए कहा कि, "आज अद्भुत आनंद का दिन है, गणेश चतुर्थी की सबको शुभकामनाएं! सिद्धि विनायक, विघ्नहर्ता, सबको सद्बुद्धि देने वाले है, सब पर कृपा की वर्षा करने वाले गणपति भगवान आज सपरिवार लेकर आये हैं। अब गणेश जी घर में विराजित हैं और केवल एक घर में नहीं, घर-घर में विराजेंगे।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com