नए साल में मंत्री शर्मा ने विकास की रफ्तार को दी क्रिकेट की संज्ञा

भोपाल, मध्यप्रदेश: नए साल की शुरूआत में प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने सरकार की रणनीतियों के विषय में दिए बयान।
नए साल में विकास की रफ्तार होगी तेज- मंत्री पीसी शर्मा
नए साल में विकास की रफ्तार होगी तेज- मंत्री पीसी शर्माSocial Media

राज एक्सप्रेस। नए साल की शुरूआत होते ही प्रदेश में सरकार की रणनीतियों और कार्यों की चर्चाएं होना शुरू हो गई हैं, इसके चलते ही सरकार के कार्यों की जानकारी कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा ने दी। मंत्री शर्मा ने कहा कि, प्रदेश में विकास की रफ्तार बीते साल में टैस्ट मैच की तरह सुस्त थी लेकिन अब इस नए साल में विकास की गति को 20-20 मैच की तरह आगे बढ़ाया जाएगा। साथ ही मंत्री शर्मा ने 3 जनवरी को मुख्यमंत्री कमलनाथ के मंत्रालय में होने वाली बैठक में अधिकारियों से विकास के एजेंडे की जानकारी के बारे में बात करने की भी जानकारी दी।

नए साल में नए संकल्पों को पूरा करेगी सरकार :

मंत्री शर्मा ने कहा कि, इस नए साल में प्रदेश सरकार नए संकल्पों के साथ कार्य करेगी जिसमें सरकार ने एक साल पूरा होने पर विजन डॉक्युमेंट प्रस्तुत किया था उस आधार पर ही कार्य किया जाएगा, कहा कि, माना बीते साल में विकास की गति चुनाव की आचार संहिता और अन्य कारणों से धीमी थी लेकिन सरकार अब विकास के वादों के साथ मैदान में कार्य करने के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में विभाग के अधिकारियों की बैठक ली जाएगी और उनसे एजेंडे के संबंध में बात की जाएगी, वहीं कैबिनेट की बैठक में विजन के लक्ष्यों के आधार पर प्रस्ताव भी रखे जाएंगे।

विधान परिषद के गठन की तैयारी शुरु - मंत्री पीसी शर्मा :

मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि कैबिनेट बैठक में विधान परिषद के गठन को लेकर प्रस्ताव पेश किया जाएगा, जिसकी मंजूरी मिलने के बाद केन्द्र में औपचारिक मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। केन्द्र से मंजूरी मिलने के बाद विधान परिषद के गठन की कवायद शुरु हो जायेगी। साथ ही मप्र क्लियरेंस एक्ट 2019 को लेकर कहा कि, अब उद्योगपतियों को मंजूरी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा, आवदेन देने के साथ ही 24 घंटे के अंदर ज्यादा से ज्यादा मंजूरियां मिल सकेगीं। प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग भोपाल -इंदौर के बीच फिल्म सिटी बनाएगा ।

केंद्र पर लगाया मंहगाई बढ़ाने का आरोप :

भाजपा और केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि, केंद्र ने मंहगाई बढ़ा दी है प्याज सस्ता करें, केंद्र सरकार जनता को फायदा देने के लिए काम करे। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 25 दिसम्बर को सीएए और एनआरसी को लेकर स्थिति साफ कर दी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com