भोपाल: कोलार क्षेत्र में दो दिन के लॉकडाउन के बाद लगी वाहनों की लंबी कतारें

भोपाल, मध्यप्रदेश: राजधानी के कोलार क्षेत्र में लगे 9 दिनों के लॉकडाउन में रविवार के बाद आज सोमवार को बड़ी संख्या में वाहनों की कतारें लग गईं।
कोलार क्षेत्र में दो दिन के लॉकडाउन के बाद लगी वाहनों की लंबी कतारें
कोलार क्षेत्र में दो दिन के लॉकडाउन के बाद लगी वाहनों की लंबी कतारेंDeepika Pal - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना ने जहां सभी जिलों को चपेट में ले लिया है वहीं संक्रमण पर रोकथाम के लिए सरकार ने जिलेवार लॉकडाउन लगाया है तो वहीं कई जिलों में कलेक्टर द्वारा क्षेत्रवार कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन लगाया गया है। इस बीच ही राजधानी के कोलार क्षेत्र में लगे 9 दिनों के लॉकडाउन में रविवार के बाद आज सोमवार को बड़ी संख्या में वाहनों की कतारें लग गईं। जहां पुलिस ने जांच के बाद लोगों को जाने दिया।

दोनों तरफ से वाहनों की लगी कतारें

इस संबंध में बताते चलें कि, भोपाल कलेक्टर द्वारा कोलार-शाहपुरा में शुक्रवार शाम 6 बजे से 19 अप्रैल तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था जिसके तहत मेडिकल इमरजेंसी, दवा की दुकान, शासकीय सेवकों, हेल्थ वर्कर्स को आने-जाने की छूट दी गई थी। जहां आज सोमवार को लॉकडाउन खत्म होने के बाद सुबह करीब 9 बजे सर्वधर्म पुल के पास दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं चैकिंग पॉइंट पर तैनात पुलिस ने कोलार से शहर के दूसरे इलाके में जाने वाले लोगों के आईकार्ड और मेडिकल इमरजेंसी में आने-जाने वाले के दस्तावेज की जांच और पूछताछ कर जाने दिया।

राजधानी में 800 के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या

इस संबंध में बताते चलें कि, कंटेनमेंट जोन बनाए गए कोलार क्षेत्र में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोजाना 250 से 300 लोग जांच कराने के लिए पहुंच रहे हैं। जिनमें 50 फीसदी तक लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जिसमें राजधानी भोपाल में 800 से ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं वहीं, 3 की मौत भी हुई है। बताते चलें कि, 5300 लोगों की कोरोना जांच की गई थी जिसके बाद संक्रमित मरीज मिले हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com