कोरोना पर नियंत्रण के लिए मोबाइल टीमें होंगी तैनात,विभाग ने निर्देश किए जारी

भोपाल, मध्यप्रदेश: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने नया आदेश जारी किया है। जिसके तहत संक्रमण प्रभावी 11 जिलों में मोबाइल टीमें तैनात की जाएंगी।
कोरोना पर नियंत्रण के लिए मोबाइल टीमें होगी तैनात
कोरोना पर नियंत्रण के लिए मोबाइल टीमें होगी तैनातDeepika Pal- RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना से जहां एक बार फिर स्थिति गंभीर होती जा रही है वहीं दूसरी तरफ संक्रमण की लहर को काबू में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं इस बीच ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने नया आदेश जारी किया है। जिसके तहत संक्रमण प्रभावी 11 जिलों में मोबाइल टीमें तैनात की जाएगी। जिनकी तैनाती कलेक्टर्स के निर्देश पर सीएमएचओ द्वारा की जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग ने आदेश में कही ये बात

इस संबंध में, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जारी आदेश के तहत संचालक छवि भारद्वाज ने टीम में अस्थायी रूप से चिकित्सक, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ रखने के आदेश जिलों के सभी कलेक्टर्स और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जारी किया है। जिनकी अस्थायी तौर पर नियुक्ति 31 मार्च 2021 तक की जाएगी। बताते चलें कि, जिले की प्रत्येक टीम में एक चिकित्सक (आयुष/दंत शल्य/चिकित्सा अधिकारी), एक लैब टेक्नीशियन, एक स्टाफ नर्स की अस्थायी तैनाती की जाएगी। जिसमें इंदौर के लिए 30, भोपाल के लिए 20, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन में 10-10 टीमों को तैयार किया जाएगा।

संक्रमण प्रभावी जिलों में दोबारा शुरू किए जाएगें फीवर क्लीनिक

इस संबंध में बताते चलें कि, पहले की तरह संक्रमण प्रभावी जिलों में फीवर क्लीनिक दोबारा से शुरू किए जाएंगे। जिसमें एक अस्थायी चिकित्सक व अस्थायी एक लैब टेक्नीशियन को ही नियमित रखने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा बाकी जिलों के फीवर क्लीनिक जहां 10 से ज्यादा सैंपल प्रतिदिन लिए जा रहे हैं, वहां 1 आयुष चिकित्सक व एक लैब टेक्नीशियन और 10 से कम सैंपल वाले फीवर क्लीनिक में एक लैब टेक्नीशियन को अस्थायी रूप से 31 मई तक रखने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा आदेश के तहत भोपाल में 15, इंदौर में 15, जबलपुर में 10, ग्वालियर में 10, उज्जैन में 7, सागर में 7 बाकी जिलों में 5-5 डाटा एंट्री ऑपरेटर रखने की बात कही गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com