भोपाल: श्रावण मास के तृतीय सोमवार के अवसर पर CM ने लगाया 'रुद्राक्ष का पौधा'

भोपाल, मध्यप्रदेश: आज CM ने स्मार्ट सिटी पार्क में रुद्राक्ष का पौधा लगाया, इस अवसर पर कहा कि ये पेड़ - पौधे ही धरती का सच्चा श्रृंगार हैं और हमारे जीवन का मजबूत आधार भी।
CM ने लगाया रुद्राक्ष का पौधा
CM ने लगाया रुद्राक्ष का पौधाSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज श्रावण मास का तृतीय सोमवार है, मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने श्रावण मास के तृतीय पावन सोमवार के अवसर पर आज सबके लिए कल्याणकारी भगवान शंकर को समर्पित रुद्राक्ष का पौधा राजधानी भोपाल के स्मार्ट पार्क में लगाया गया है।

आज सीएम ने लगाया रुद्राक्ष का पौधा :

पौधारोपण की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी पार्क में रुद्राक्ष का पौधा लगाया, इस अवसर पर सीएम शिवराज ने कहा कि ये पेड़ - पौधे ही धरती का सच्चा श्रृंगार हैं और हमारे जीवन का मजबूत आधार भी! आइए, पौधरोपण कर धरती और मानवता की सेवा करें।

रुद्राक्ष के वृक्ष का महत्व बताते हुए CM ने कहा

रुद्राक्ष आस्था का प्रतीक है और पवित्र वृक्ष माना जाता है। इसके फल की मालाएं भी धारण की जाती हैं। ऐसा जन विश्वास है कि रुद्राक्ष की उत्पत्ति भगवान शंकर के नेत्रों के जलबिंदु से हुई। रुद्राक्ष शिव का वरदान है, जो संसार के भौतिक दु:खों को दूर करने के लिए प्रभु शंकर ने प्रकट किया। रुद्राक्ष धारण करने से सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है। रुद्राक्ष मंत्र-जाप के लिए भी पहने जाते हैं। इसके बीज मुख्य रूप से भारत और नेपाल में आभूषणों और माला के रूप में उपयोग किए जाते हैं।

रुद्राक्ष धार्मिक एवं आध्या​त्मिक महत्व का पौधा है। इसमें अनेक औषधीय गुण मौजूद है। आयुर्वेद में इसे उच्च तथा निम्न रक्चाप में उपयोगी माना गया है, इसका प्रयोग मिर्गी रोग को दूर करने के लिए भी किया जाता है।

CM शिवराज ने कहा

बताते चलें कि रुद्राक्ष मुख्य रूप से हिमालय के प्रदेशों में पाए जाते हैं। असम, मध्यप्रदेश, उत्तरांचल, अरूणांचल प्रदेश, बंगाल, हरिद्वार, गढ़वाल और देहरादून के जंगलों में भी पर्याप्त मात्रा में रुद्राक्ष पाए जाते हैं। गंगोत्री और यमुनोत्री क्षेत्र में भी रुद्राक्ष मिलते हैं। इसके अलावा दक्षिण भारत में नीलगिरि और मैसूर में तथा कर्नाटक और रामेश्वरम में भी रुद्राक्ष के वृक्ष देखे जा सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com