3 आरोपियों से करोड़ों की अवैध शराब की बरामद
3 आरोपियों से करोड़ों की अवैध शराब की बरामद Social Media

भोपाल: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 आरोपियों से लाखों की अवैध शराब की बरामद

भोपाल, मध्यप्रदेश: थाना प्रभारी शाहपुरा द्वारा टीम गठित कर अवैध शराब के तस्करों की तलाश कर गिरफ्तारी की गई।

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का काल जहां कम ज्यादा संक्रमण के साथ जारी है वहीं दूसरी तरफ शहर में चल रहे अवैध शराब की तस्करी को द्रष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाने व उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर थाना प्रभारी शाहपुरा द्वारा टीम गठित कर अवैध शराब के तस्करों की तलाश प्रारंभ की गई ।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मिसरोद तरफ से रेलवे पटरी किनारे होते हुये सुरेश नगर बावडिया कलां की ओर एक बोलेरो कार आ रही है जिसमें 03 व्यक्ति बैठे हैं तथा उसमें भारी मात्रा में अवैध शराब रखी है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने मौके पर जाकर देखा जहां प्राप्त सूचना अनुसार एक सफेद रंग का बोलेरो कार क्र एमपी 04 सीयू 6251 मिसरोद की ओर से रेलवे ट्रेक के किनारे-किनारे सुरेश नगर बावडिया की तरफ आते दिखी। जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया।

आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत मामला किया दर्ज

इस संबंध में,पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम हरिलाल मांझी पिता रामभजन मांझी 02. गोलू उर्फ गोविंद गुर्जर पिता कल्याण सिंह 03. अविचल मिश्रा पिता क्रष्णाराम मिश्रा होना बताया आरोपीगणों की कार की तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से अग्रेंजी शराब की कुल 12 पेटियों में 144 बाटल अग्रेंजी शराब की कुल कीमती 1,72,800 रू. की अवैध अग्रेंजी शराब जप्त कर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर अपराध क्र 667/20 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया ।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बरामद की शराब

इस संबंध में, पुलिस ने बोलेरो कार क्र एमपी 04 सीयू 6251, 05 पेटी ब्लेंडर प्राइड अग्रेंजी शराब, 03 पेटी रायल स्टेज अग्रेंजी शराब, 03 पेटी आफीसर च्वाइस अग्रेंजी शराब, 01 पेटी रायल स्टेज अग्रेंजी शराब, कुल 12 पेटी में 144 बॉटल अग्रेंजी शराब कीमती करीब 1,72,800 रू. बरामद किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com