तीन दिन बाद फिर शुरू हुई सड़कों की मरम्मत
तीन दिन बाद फिर शुरू हुई सड़कों की मरम्मतRaj Express

Bhopal : तीन दिन बाद फिर शुरू हुई सड़कों की मरम्मत

भोपाल, मध्यप्रदेश : राजधानी की खराब सड़कों को रिपेयर करने का काम फिर शुरू हो गया है। त्यौहार के कारण बीते तीन दिनों से काम बंद था।

भोपाल, मध्यप्रदेश। राजधानी की खराब सड़कों को रिपेयर करने का काम फिर शुरू हो गया है। त्यौहार के कारण बीते तीन दिनों से काम बंद था। बरसात में खराब हुई सड़कों के गड्ढे भरने का काम 6 अक्टूबर से शुरू हो चुका है। नगर निगम अपने विभाग की सड़कों को चिंहित कर रोजाना पेंचवर्क कर रहा है। शनिवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन रूट सहित विसर्जन घाट पहुंचने वाले रूट और पुराने चल समारोह वाले रास्तों पर डामर और सीमेंट कांक्रीट किया गया।

दरअसल एक दिन पूर्व नगर निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी ने दुर्गा विसर्जन घाटों का जायजा लिया था। तब उन्हें कई जगहों की सड़कों पर गड्ढे नजर आए। इस पर उन्होंने यांत्रिक विभाग के अधिकारियों निर्देश दिए थे कि सभी विसर्जन वाले रास्तों के गड्ढे तुरंत भरे जाएं। शनिवार को यांत्रिक विभाग के अमले ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन रूट सहित विसर्जन घाट पहुंचने वाले रूट और पुराने चल समारोह वाले रास्तों की रिपेयरिंग की गई। यांत्रिक विभाग ने प्रेमपुरा, रानी कमलापति घाट, हथाईखेड़ा, खटलापुरा, मालीखेड़ी, शाहपुरा, बैरागढ़ विसर्जन घाट पहुंचने वाले रास्तों के गड्ढ़े भरे और जरूरत अनुसार डामर, सीमेंट क्रांकीट कयिा गया। वहीं बस स्टैण्ड, घोड़ा नक्कास, जुमेराती, छोटे भैया कार्नर, हनुमानगंज, मंगलवारा, इतवारा, बुधवारा, सुल्तानिया रोड, मोती मस्जिद, कमलापार्क, पीरगेट, लखेरापुरा, चौक बाजार, चिंतामन चौराहा, चौकी इमामबाड़ा, जनकपुरी, भारत टाकीज, लेडी हास्पिटल, लिली टाकीज, जहांगीराबाद के अलावा रेजीमेंट रोड, शाहपुरा दशहरा मैदान क्षेत्र, वार्ड 58 के पास, फाटक रोड बैरागढ़, न्यू मार्केट, किरन नगर, मिसरोद रेल्वे अंडर ब्रिज, जोन 15 के अंतर्गत वार्ड 62 के रास्तों पर जरूरत अनुसार मरम्मत का काम किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com