Deendayal Rasoi Yojana Third Phase
Deendayal Rasoi Yojana Third PhaseRE-Bhopal

दीनदयाल रसोई योजना के तीसरे चरण का शुभारंभ, बांटे 38 हजार आवासीय पट्टे, CM ने की बारिश के लिए प्रार्थना

Deendayal Rasoi Yojana Third Phase: मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम मैं बारिश होने की प्रार्थना की उन्होंने कहा कि, 50 साल में ऐसा संकट नहीं आया।

हाइलाइट्स :

  • प्रदेश में 166 दीनदयाल स्थायी रसोई केन्द्र।

  • प्रदेश में चलाई जाएगी नई मुख्यमंत्री जनवास योजना।

  • चलित रसोई भी जल्द शुरू होने की सूचना मुख्यमंत्री ने दी।

भोपाल, मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में 2017 में शुरू की गई दीनदयाल रसोई योजना के तीसरे चरण का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नगरीय क्षेत्र के आवासीय भूमि के 38 हजार पट्टों का वितरण किया। दीनदयाल रसोई योजना के तीसरे चरण में 66 नगर पालिकाओं में स्थाई रसोई केन्द्रों का शुभारंभ हुआ। इन्हें मिलाकर अब प्रदेश में 166 दीनदयाल स्थायी रसोई केन्द्रों से पाँच रूपये में पौष्टिक भोजन मिलेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि, प्रदेश में जल्द ही नई मुख्यमंत्री जनवास योजना चलाई जाएगी। चलित रसोई भी जल्द शुरू होने की सूचना मुख्यमंत्री ने दी।

मुख्यमंत्री ने की बारिश के लिए प्रार्थना :

प्रदेश में इस बार काम वर्षा हुई है। मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम मैं बारिश होने की प्रार्थना की उन्होंने कहा कि, 50 साल में ऐसा संकट नहीं आया। मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में सबसे निवेदन किया की वे बारिश होने की प्रार्थना करें जिससे प्रदेश में अच्छी फसल हो सके।

मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में कहा कि, आज का दिन गरीब कल्याण की दृष्टि से मध्यप्रदेश के लिए ऐतिहासिक है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी कहते थे जीवन का अंतिम लक्ष्य परमात्मा की प्राप्ति है। यदि दुखियों की सेवा कर दी, गरीबों के आंसू पोछ दिए तो उनकी आँखों में भगवान नजर आएंगे। गरीब ही नारायण है। मध्यप्रदेश में हमारा फोकस गरीब कल्याण पर है। लाड़ली बहना योजना से हम महिलाओं को उनका अधिकारी दे रहें हैं। उनका हक देने के लिए हम योजना चला रहें हगैं यही सामाजिक न्याय है। हम हर कदम पर गरीबों के साथ खड़े हैं।

RE-Bhopal

मुख्यमंत्री ने कार्यकम मैं आगे कहा कि, अन्न के अलावा दूसरी जरुरत रहने के लिए स्थाई आवास की होती है। गाँव में हम चला रहें हैं मुख्यमंत्री भू-आवास योजना। अब शहर में भी कोई गरीब बिना जमीन के नहीं रहेगा। शहरों में हमने माफियाओं से 23 हजार एकड़ जमीन छुड़वाई है। इस जमीन पर रहने लायक गरीबों के लिए मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाई जा रही है। बिना पट्टों के रहने वालों को पट्टा दिया जाएगा। इसमें 2020 तक लोगों को सम्मिलित किया गया है। प्रधानमंत्री की बड़ी कृपा है इसके तहत मकान बन रहें हैं। आवास योजना के तहत हम नई मुख्यमंत्री जनवास योजना प्रदेश में जल्द शुरू करेंगे। हमारा संकल्प है जमीन या मकान के बिना किसी गरीब को नहीं रहने देंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co