Bhopal: आज सीएम शिवराज बाल हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर करेंगे 14 लाख 10 हजार

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज मिटों हॉल में 'मुख्यमंत्री कोविड बाल सेवा योजना' के बाल हितग्राहियों को राशि का वितरण करेंगे।
आज CM बाल हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर करेंगे 14 लाख 10 हजार
आज CM बाल हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर करेंगे 14 लाख 10 हजारSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज मिटों हॉल में 'मुख्यमंत्री कोविड बाल सेवा योजना' के बाल हितग्राहियों को राशि का वितरण करेंगे। साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान भोपाल, सीहोर और रायसेन के चार नए बाल हितग्राहियों को मंच पर स्वीकृति पत्र देगें और 16 बच्चों से भेंट भी करेंगे।

गुरूवार को मिटों हॉल में कार्यक्रम :

गुरूवार 7 अक्टूबर को "मुख्यमंत्री कोविड बाल सेवा योजना" कार्यक्रम मिटों हॉल में दोपहर 3 बजे आयोजित किया जाएगा। आज मुख्यमंत्री जन-कल्याण और सुराज अभियान में गुरूवार 7 अक्टूबर को मिन्टो हॉल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सीएम जनसेवा और मोबाइल गवर्नेंस सेवाओं का विस्तार करेंगे। अन्न उत्सव के पात्र हितग्राहियों को राशन वितरित करेंगे।

आज सीएम कोविड बाल सेवा योजना के बच्चों को करेंगे राशि वितरण :

इस कार्यक्रम में 282 नव पात्र बाल हितग्राहियों को 5 हजार प्रति माह हितग्राही के मान से 14 लाख 10 हजार रूपये की राशि उनके खाते में अंतरित की जायेगी। सीएम चौहान कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना में कोविड महामारी से राज्य शासन के नियोजन में कार्यरत मृत शासकीय कर्मचारियों के आश्रित परिवार के सदस्यों को नियुक्ति-पत्र प्रदान करेंगे।

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के दौरान अनेक बच्चे उनके माता-पिता की मृत्यु के कारण अनाथ हो गए हैं। अधिकांश स्थितियों में उनकी देखरेख और संरक्षण के लिए कोई भी सहायता उपलब्ध नहीं थी और सगे संबंधी भी आर्थिक कठिनाईयों के कारण ऐसे बच्चों के भरण पोषण के लिए तैयार नहीं थे। ऐसे में कोविड-19 महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए गरिमापूर्ण जीवन निर्वाह करने के मद्देनजर 'मुख्यमंत्री कोविड बाल सेवा योजना' शुरू की गई है।

आपको बताते चलें कि, देश में पहली बार कोविड-19 महामारी से अनाथ हुए बच्चों की सहायता के लिए अग्रणी पहल करते हुए 'मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना' प्रारंभ की गई। राज्य शासन द्वारा ऐसे बच्चों की आर्थिक सहायता के अतिरिक्त उनकी नि:शुल्क शिक्षा और राशन की व्यवस्था का प्रावधान भी किया गया है। अब तक मुख्यमंत्री कोविड बाल सेवा योजना में प्रदेश के 1360 अनाथ बच्चों को लाभान्वित किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com