बढ़ते संक्रमण के आए दो मामले
बढ़ते संक्रमण के आए दो मामलेSocial Media

घातक संक्रमण पर हावी लापरवाही की मार: बढ़ते संक्रमण के आए दो मामले

भोपाल, मध्यप्रदेश: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बीच राजधानी में संक्रमण के दो बड़े मामले सामने आए हैं।

भोपाल, मध्यप्रदेश: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से जहां प्रदेश की रफ्तार धीमी हो गई है वहीं दूसरी तरफ अनलॉक 1 में गतिविधियों में शिथिलता देने और सोशल डिस्टेंस उल्लंघन से संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी होती जा रही है इस बीच ही राजधानी भोपाल से दो मामले सामने आए हैं। जहां एक मामले में पंडितजी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, उनकी वजह से दूल्हा और उसका भाई पॉजिटिव हो गए। वहीं, दूसरे मामले में मृत्यु भोज में शामिल होने गए एक परिवार के 5 सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव निकले।

पंडित के पॉजीटिव होने के चलते दो हुए संक्रमित

इस संबंध में, पहले मामला जहां राजधानी के गोविंदपुरा क्षेत्र के बिजली कॉलोनी का है, जिसमें यहां रहने वाले एक परिवार में पिछले दिनों बेटे की शादी हुई। शादी के बाद घर में पंडित जी को बुलाकर कथा करवाई गई। इसमें वर-वधू पक्ष के परिवार वाले शामिल हुए। अगले दिन पता चला कि पंडितजी कोरोना पॉजिटिव हैं। जिससे हलचल मचते ही परिवार में 12 लोगों के सैंपल लिए गए। जहां दूल्हा समेत उनके बड़े भाई की रिपोर्ट पॉजिटिव आईं जिन्हें फिलहाल क्वारंटाइन किया गया। तो वहीं दुल्हन को मायके भेजा गया जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।

मृत्यु भोज में शामिल होने गए 5 लोग हुए संक्रमित

अन्य दूसरा मामला राजधानी के बैरागढ़ क्षेत्र का है, जहां एक परिवार की बहू किसी परिचित के घर मृत्यु भोज में शामिल होने के गईं थीं, जिसे अचानक 2-3 दिन बाद काेरोना के लक्षण सामने आने लगे। जिसके टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद उनके परिवार के बाकी सदस्यों के भी सैंपल लिए गए। जिसमें महिला के पति और ससुराल समेत चार लोग और पॉजिटिव पाए गए हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com