भोपाल: विधानसभा में गूंजा टैबलेट का मुद्दा, कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष ने लौटाए आईपैड
हाइलाइट्स-
विधानसभा में गूंजा टैबलेट का मुद्दा
नेता प्रतिपक्ष और मंत्री नरोत्तम मिश्रा में तीखी बहस,
नेता प्रतिपक्ष ने टैबलेट वापस करने का किया एलान
डाटा चोरी की जताई आशंका
भोपाल, मध्य प्रदेश। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज चौथा दिन है, जिसका प्रश्नकाल दोपहर 12 बजे समाप्त हो गया। मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन गुरुवार को विधायकों को दिये जा रहे टैबलेट के विरोध पर सियसत तेज हो गई। सदन की कार्यवाही कार्रवाई शुरू होने से पहले ही सदन में हंगामा हो गया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने अपने-अपने आईपैड लौटा दिए हैं। वजह बताते हुए कहा कि ये चाइना असेंबल हैं।
कमलनाथ ने लौटाया आईपैड:
पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बजट के विधानसभा में दौरान वितरित किया गया आईपैड लौटा दिया है। उन्होने इसे लौटाने के तीन कारण बताए हैं। कमलनाथ ने कहा कि, "पहला कारण टेबलेट देना विधानसभा की परंपरा के अनुरूप नहीं है। दूसरा कारण यह टेबलेट ‘असेंबल्ड इन चाइना’ है और तीसरा कारण ये कि उन्हें इस टेबलेट की आवश्यकता नहीं है।"
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कही यह बात:
वहीं, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने अपना आईपैड लौटा दिया है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने इस दौरान कहा कि, "जिस चीन ने गलवान में हमारे सैनिकों की हत्या की, उसी चीन में असेंबल किए गए आईपैड विधायकों को देने का मैं विरोध करता हूं। राष्ट्रवाद की बातें करने वाली भाजपा का यही दोहरा चरित्र है। चीन के आईपैड से हमारा डेटा चोरी हो सकता है।"
नेता प्रतिपक्ष और नरोत्तम मिश्रा के बीच बहस:
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, "असेंबल मतलब अलग-अलग जगहों से पार्ट्स असेंबल कराए जाते हैं। इस पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह बोले- "आप चीन के आईपैड के मामले पर वोटिंग करा लें।" दोनों कि बातचीत के बीच राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा कि, "मैं कल आईपैड लेने गया था तो विपक्ष के विधायकों की लाइन लगी थी। इस पर नेता प्रतिपक्ष बोले- मैंने अपना आईपैड विधानसभा अध्यक्ष को भेंट कर दिया, आप दो-दो आईपैड चलाइए।"
मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने लगाया आरोप:
सदन में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने आरोप लगाया है। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि, "विधायकों को चाइना में असेंबल किए गए टैबलेट दिए गए हैं। भाजपा का चाइना से विरोध बस भाषणों तक ही सीमित है। भाजपा नेता कहते हैं चाइना हम पर अतिक्रमण करना चाहता है। उनका सामान उपयोग नहीं करना चाहिए और मध्यप्रदेश में भाजपा का शासन है चाइना के टेबलेट बांट रहे हैं।"
क्या कहा विश्वास सारंग ने:
वहीं, दूसरी ओर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि, "कांग्रेस चाइनीस टेबलेट के झूठे आरोप लगा रही है। एप्पल अमेरिका का ब्रांड है। सोनिया गांधी राहुल गांधी सब एप्पल के फोन चला रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि, कांग्रेस प्रदेश की जनता को भ्रमित कर रही।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।