भोपाल में GRP की बड़ी कार्रवाई, चैकिंग के दौरान 3 लाख का गांजा परिवहन करते दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

खबर आई है कि, GRP ने भोपाल रेलवे स्टेशन पर चैकिंग के दौरान अवैध रूप से करीब 3 लाख का गांजा परिवहन करते हुए, दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
भोपाल में GRP की बड़ी कार्रवाई
भोपाल में GRP की बड़ी कार्रवाईRE
Submitted By :
Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर आई सामने।

  • मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जीआरपी की बड़ी कार्रवाई।

  • रेलवे स्टेशन पर चैकिंग के दौरान 3 लाख का गांजा परिवहन करते दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

भोपाल, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी गई है, चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ प्रदेश में अचार संहिता लागू हुआ है। ऐसे में रेल पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन एवं ट्रेनों में सघन चेकिंग की जा रही है। इसी बीच खबर आई है कि, GRP ने भोपाल रेलवे स्टेशन पर चैकिंग के दौरान अवैध रूप से करीब 3 लाख का गांजा परिवहन करते हुए, दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि, हितेश चौधरी, पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल, प्रदीप पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल एवं बिट्टू शर्मा उप पुलिस अधीक्षक रेल के मार्गदर्शन में, थाना जीआरपी भोपाल में जीआरपी एवं आरपीएफ स्टाफ की गठित संयुक्त टीम को गत दिवस दोपहर प्लेट फार्म नंबर 2 के बीना छोर पर चेकिंग के दौरान 2 आरोपी, मानव शर्मा पिता कैलाश शर्मा निवासी आता नकासा मोहल्ला, जीनत स्कूल के पास चंदोसी भीम नगर उप्र एवं आरोपी सहनवाज पिता साहिद निवासी कुरैशीयान मोहल्ला, सरकारी वेयर हाउस के पास, चंदोसी भीमनगर उप्र को दो बैगों के साथ संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया है।

पकडे गए दोनों आरोपी प्रथक प्रथक बैग लिये रेलवे स्टेशन भोपाल पर प्लेटफार्म नंबर 2 के बीना छोर पर किसी ट्रेन के इंतजार में बैठे थे, दोनों आरोपियों से बैगों के संबंध में पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक उत्तर न दे पाने से उनके बैगों की तलाशी ली गई, जिसमें करीब 15 किग्रा एवं 12 कि.ग्रा. मादक पदार्थ गांजा रखा होना पाया गया, जिस पर से स्टाफ द्वारा मौके की कार्यवाही कर दोनों आरोपियों से कुल 27 कि.ग्रा. कीमती 2 लाख 70 हजार रूपए का गांजा जप्त किया गया। आरोपियों को थाना लाकर उनके विरूद्ध अपराध एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि, मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 के परिप्रेक्ष्य में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, राज्य में अवैध रूप से परिवहन किये जा रहे नगदी रूपये, मादक पदार्थ, सोने चांदी आदि अन्य कीमती धातु अथवा उनके आभूषण, देशी विदेशी शराब, मतदाताओं को प्रलोभित किये जाने के उद्देष्य से वितरित किये जाने वाले उपहार आदि के संबंध में आचार संहिता अवधि में जप्ती की कार्यवाही रेल पुलिस द्वारा रेल्वे स्टेशन एवं ट्रेनों में सघन चेकिंग की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co