CM का बड़ा एक्शन
CM का बड़ा एक्शनSocial Media

ट्रक चालक से अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में CM का बड़ा एक्शन- शाजापुर कलेक्टर को पद से हटाया

Shajapur Collector Removed : CM ने बड़ा एक्शन लेते हुए शाजापुर कलेक्टर को हटाने के निर्देश दिए इसके साथ ही कहा कि, राज्य सरकार गरीबों की सरकार है। सबके काम का और भाव का भी सम्मान होना चाहिए।

हाइलाइट्स :

  • मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा एक्शन

  • मुख्यमंत्री यादव ने शाजापुर कलेक्टर को हटाया

  • डॉ. मोहन यादव ने कहा, यह सरकार गरीबों की सरकार है

Shajapur Collector Removed : एमपी के शाजापुर जिले में ट्रक डाइवर्स से जुड़ी घटना को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है, ट्रकों की हड़ताल के दौरान एक ट्रक चालक से अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में CM मोहन यादव ने शाजापुर जिला कलेक्टर को हटाने के निर्देश दिए है।

ट्रक चालक से अभद्र भाषा:

बता दें, सोशल मीडिया पर इस मामले से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बड़ा एक्शन लेते हुए शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल को हटाने के निर्देश दिए हैं इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों की सरकार है। सबके काम का और भाव का भी सम्मान होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार गरीबों के कल्याण के लिए काम और उनकी सेवा कर रही है।

शाजापुर में ट्रक ड्राइवर्स से जुड़ी घटना में कलेक्टर को पद से हटाया गया है, अधिकारियों को अपनी भाषा और व्यवहार का ध्यान रखना चाहिए।

CM मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग ने कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल को स्थानांतरित कर ऋजु बाफना को अब शाजापुर जिला कलेक्टर पदस्थ किया है।

शाजापुर जिला कलेक्टर को हटाने के निर्देश
शाजापुर जिला कलेक्टर को हटाने के निर्देश Social Media

मनुष्यता के नाते ऐसी भाषा सरकार में बर्दाश्त नहीं: CM

मुख्यमंत्री ने कहा कि मनुष्यता के नाते ऐसी भाषा सरकार में बर्दाश्त नहीं है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं मजदूर परिवार के बेटे हैं। इस तरह की भाषा बोलना उचित नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अधिकारी भाषा और व्यवहार का ध्यान रखें कलेक्टर कन्याल का एक वीडियो कल से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें वे एक ट्रक चालक से अभद्र भाषा में बात करते हुए सुनाई दे रहे थे। इस मामले ने कल से राजनीतिक तौर पर भी तूल पकड़ लिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com