पूर्व मंत्री लाखन सिंह का बड़ा बयान
पूर्व मंत्री लाखन सिंह का बड़ा बयानSocial Media

पूर्व मंत्री लाखन सिंह का बड़ा बयान : मध्यप्रदेश में अगले एक माह के अंदर हो सकते हैं चुनाव

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : प्रदेश के पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक लाखन सिंह यादव ने एक बड़ा व चौकाने वाला बयान देकर एक तरह से प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया है।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रदेश के पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक लाखन सिंह यादव ने एक बड़ा व चौंकाने वाला बयान देकर एक तरह से प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि मध्यप्रदेश मे अगले एक माह के अंदर विधानसभा के चुनाव होगे। ऐसा हम लोगों को कुछ सूत्रों से जानकारी मिल रही है, तो हम सबको मिलकर कांग्रेस के लिए मजबूती के साथ काम करना है, अभी मध्यप्रदेश में कहीं भी जाकर किसी व्यक्ति से पूछ लो, तो सभी चाहते हैं कि कांग्रेस सरकार सत्ता में वापस आनी चाहिए, जिन जयचंदो ने 2018 में चुनी गई सरकार को नोट के लालच में आकर गिराया था, उनसे जनता बदला लेने के लिए तैयार बैठी है।

पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव का यह बयान रविवार को जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और ऐसे बयानों के बाद से राजनीति में भी गर्माहट आ गई है, क्योंकि विधानसभा चुनाव को अभी एक साल का समय है और ऐसे में पूर्व मंत्री का बयान एक माह में चुनाव हो जाएंगे बड़ा चौंकाने वाला नजर आ रहा है।

कांग्रेस की शेर से और भाजपा की बकरे से की तुलना :

पूर्व मंत्री लाखन सिंह ने कहा कि राजनीति में कभी किसी को कमजोर नहीं समझना चाहिए, चुनाव में विरोधी को खुद से ज्यादा ताकतवर समझकर चुनाव लड़ना चाहिए। कार्यकर्ताओं को कहावत सुनाते हुए कहा उन्होंने कहा कि शेर चाहें मेड़ा यानी पाड़ा का शिकार करे, चाहें बकरे का शिकार करे, उसे पता होता है कि वह बकरे को एक झटके में मार सकता है, फिर भी जितनी ताकत वह पाड़ा के शिकार में लगाता है, उतनी ही ताकत बकरे के शिकार में भी लगाता है, इसी सोच को हमको लेकर चलना है।

पूर्व मंत्री लाखन सिंह ने भाजपा और आरएसएस से जुड़ी जानकारी को उजागर करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग डिस्कशन करने में जुटे हैं। तीन दिन पहले आरएसएस ने एक मीटिंग की थी, जिसमे आरएसएस के वह लोग मौजूद थे जो बीजेपी के लिए साइड में रहकर काम करते हैं। आरएसएस और भाजपा मिलकर चिंतन कर रही है कि मध्य प्रदेश में 3 से 4 बार से लगातार हारने वाली सीटों पर क्या किया जाए। लाखन सिंह ने यह भी खुलासा किया कि तीन दिन पहले भितरवार विधानसभा पर भी मंथन हुआ था कि आखिर भितरवार से किसे लड़ाया जाए, क्योंकि भाजपा में भितरवार विधानसभा को लेकर एक नहीं दो नहीं बल्कि 10 से ज्यादा लोग जोर आजमाइश कर रहे हैं, मैं मानकर चलता हूं कि भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा जो मेरे कॉलेज जूनियर है, उन्हें भी नहीं पता कि आज के समय में भितरवार विधानसभा से चुनाव कौन लड़ेगा? इस पर जोरो से मंथन चल रहा है। लाखन सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि यह मंथन सिर्फ और सिर्फ आप लोगों की ताकत को आजमाने के लिए चल रहा है, इसलिए वह कोशिश कर रहे हैं कि कांग्रेस की इस सीट को भाजपा के पाले में कैसे लाया जाए।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का जवाब :

ग्वालियर आए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक लाखन सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि "लाखन सिंह ने वैसी ही घोषणा की है जैसे कमलनाथ एक महीने में फिर मुख्यमंत्री बनने की करते थे। अब वैसे ही लाखन सिंह भी घोषणा कर चुनाव कराने की बात कर रहे है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com