इंदौर के पास राऊ में बिलाल ने फैलाया आतंक, लोगों के सिर फोड़े
इंदौर के पास राऊ में बिलाल ने फैलाया आतंक, लोगों के सिर फोड़ेSudha Choubey - RE

इंदौर के पास राऊ में बिलाल ने फैलाया आतंक, लोगों के सिर फोड़े- आरोपित गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, इंदौर के पास राऊ में दो संप्रदाय भिड़ गए। यहां के बदमाश बिलाल ने बाहर के एक युवक पर हमला कर दिया।

इंदौर, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, इंदौर के पास राऊ में दो संप्रदाय भिड़ गए। यहां के बदमाश बिलाल ने बाहर के एक युवक पर हमला कर दिया। बाद में इलाके में खूब पथराव किया गया। इतना ही नहीं, कई महिलाएं हाथ में सब्बल लेकर निकलीं जिससे दहशत फैल गई। महिलाओं ने भी खूब पत्थर चलाए। छुरे और सब्बल लेकर सड़क पर आ गई। करीब तीन घंटे हंगामा चलता रहा।

मिली जानकारी के अनुसार, यह हंगामा देर रात चालू हुआ, जोकि कई घंटों तक चला। इस घटना के विरोध में हिंदू संगठनों के पदाधिकारी आगे आ गए। बाद में कई थानों की पुलिस बुलाकर लोगों को बमुश्किल शांत कराया गया। इलाके में तनाव बरकरार है। यहां उपद्रवी बिलाल ने एक बाहरी युवक पर हमला कर उसका सिर फोड़ दिया। मामूली विवाद के बाद लोगों ने खूब हंगामा किया और यहां से गुजर रहे लोगों पर पत्थर बरसाए। हिंदू संगठन के लोग विरोध करने आए तो उनपर भी पथराव किया। स्थानीय लोगों ने महिलाओं को आगे कर उनपर हमला कियाा। महिलाएं सब्ब्ल लेकर रोड पर निकल आईं। स्थिति संभालने के लिए आजाद नगर, तेजाजी नगर, राजेंद्र नगर थाना का बल लगाना पड़ा।

आरोपित बिलाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राम रहीम कालोनी में बने कम्यूनिटी हाल में वह जन्मदिन मना रहा था। बताते है उसके द्वारा लगाए टैंट से निकलने पर बिलाल ने आम्रपाली कालोनी में रहने वाले अमितेश चौधरी पर हमला कर दिया। इसके बाद दूध बांटने वाले पर हमला किया। जैसे ही मारपीट की सूचना मिली बड़ा बाजार से बजरंग दल कार्यकर्ता पहुंच गए। बजरंग दल के लोगों ने इस आतंक का विरोध जताया और थाने में शिकायत करने जा पहुंचे। बजरंग दल सदस्यों ने यहां खूब नारेबाजी भी की। दो पक्षों के भिड़ने के बाद पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर मामले का दबाने की कोशिश की। इंदौर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इलाके में अभी भी तनाव बना हुआ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co