राज्यसभा चुनाव से पहले भाजपा-कांग्रेस ने बुलाई विधायक दल की बैठक

मध्यप्रदेश में राज्यसभा चुनाव से ठीक दो दिन पहले भाजपा और कांग्रेस ने अपने-अपने विधायकों की बुलाई बैठक। राज्यसभा चुनाव को लेकर तय किए जाएंगे अहम फैसले।
राज्यसभा चुनाव से पहले भाजपा-कांग्रेस ने बुलाई विधायक दल की बैठक
राज्यसभा चुनाव से पहले भाजपा-कांग्रेस ने बुलाई विधायक दल की बैठकSocial Media

मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में 19 जून को राज्यसभा की तीन सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर राजनैतिक दल भाजपा और कांग्रेस सक्रिय हो गए हैं। राज्यसभा चुनाव से ठीक दो दिन पूर्व दोनों पार्टियों ने अपने-अपने विधायकों की बैठक बुलाई है। आज रात जहां भाजपा विधायकों एकजुट रखने के लिए रात्रि भोज देगी। वहीं कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई है।

भाजपा के राज्यसभा चुनाव के पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीजे पांडा और प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे रात्रि में विधायकों के साथ भाजपा कार्यालय में भोजन करेंगे। इस दौरान बीजेपी विधायकों की गिनती होगी। भाजपा ने 18 जून को शाम 6 बजे विधायक दल की बैठक रखी है। जिसमें राज्यसभा चुनाव का मॉकपोल होगा।

वहीं दूसरी तरफ पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी। मीटिंग में सभी विधायकों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है। बैठक में मॉकपोल के जरिये विधायकों को वोट करने की जानकारी दी जाएगी। मीटिंग में राज्यसभा के पहले उम्मीदवार दिग्विजय सिंह का नाम रखा गया है। उन्हें कांग्रेस के कौन से 52 विधायक वोट करेंगे और दूसरे उम्मीदवार फूल सिंह बरैया को कौन से 40 विधायक वोट करेंगे यह तय किया जाएगा।

मध्यप्रदेश में तीन सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा की तरफ से पहले उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं और दूसरे उम्मीदवार सुमेर सिंह सोलंकी हैं। वहीं कांग्रेस की ओर से पहले उम्मीदवार दिग्विजय सिंह और दूसरे उम्मीदवार फूल सिंह बरैया को बनाया गया हैं।

मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा सीट हैं। जिसमें से वर्तमान में 24 सीट खाली हैं। 2 सीट विधायकों के निधन की वजह से रिक्त हुई हैं। जबकि 22 सीटों पर कांग्रेस विधायकों ने सिंधिया के समर्थन में इस्तीफे दिए थे। सीटों के हिसाब से देखें तो कांग्रेस के 114 में से 22 विधायक कम हुए हैं तो मौजूदा आंकड़ा 92 है। जबकि बीजेपी के 107 विधायक हैं। 4 निर्दलीय, 2 बीएसपी और एक एसपी का विधायक है। इस हिसाब से भाजपा को 2 सीट मिलना लगभग तय है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com