BJP Jan Ashirwad Yatra: केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा- श्योपुर की जन आशीर्वाद यात्रा ऐतिहासिक और अभूतपूर्व होगी

मध्यप्रदेश। केंद्रीय मंत्री एवं चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि श्योपुर से 5 सितंबर को प्रारंभ होने वाली जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारी पूर्ण हो गई हैं।
Jan Ashirwad Yatra
Jan Ashirwad YatraSocial Media
Submitted By :
Priyanka Yadav

मध्यप्रदेश। बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा का तीसरा चरण 5 सितंबर मंगलवार को है, ऐसे में केंद्रीय मंत्री एवं चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ने कल जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारियों को लेकर एक बैठक ली और तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि श्योपुर से 5 सितंबर को प्रारंभ होने वाली जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारी पूर्ण हो गई हैं। श्योपुर की जनता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के स्वागत के लिए पलक पांवड़े बिछाकर तैयार है। यह जन आशीर्वाद यात्रा ऐतिहासिक और अभूतपूर्व होगी।

5 सितंबर को जन आशीर्वाद यात्रा:

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है कि, श्योपुर देखने में और कहने में बहुत छोटा जिला लगता है, लेकिन पिछले दिनों इसी श्योपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आगमन हुआ और अब केंद्रीय गृह मंत्री शाह का भी आगमन हो रहा है, यह श्योपुरवासियों के लिए सौभाग्य और गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि 5 सितंबर को जन आशीर्वाद यात्रा के शुभारंभ पर केंद्रीय गृह मंत्री शाह करेंगे। यह जन आशीर्वाद यात्रा 10 हजार किलोमीटर से अधिक में भ्रमण करेगी। वहीं 200 से अधिक बड़ी सभाएं होंगी, इसके अलावा हजारों की तादाद में स्वागत के कार्यक्रम आयोजित होंगे।

श्योपुर बड़ोदा से प्रारंभ होने वाली यह यात्रा 11 जिलों, 5 लोकसभा क्षेत्र 43 विधानसभाओं से होकर गुजरेगी। जिसमें ग्वालियर चंबल संभाग के अलावा विदिशा, रायसेन आदि जिले शामिल है। यह यात्रा 2034 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस यात्रा का 262 स्थानों पर स्वागत होगा, 55 रथ सभाएं, 16 रोड शो तथा 48 आमसभाएं आयोजित होंगी। उन्होंने कहा कि यह जन आशीर्वाद यात्रा श्योपुर से विजयपुर, सबलगढ़, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना, रायसेन, विदिशा होते हुए भोपाल पहुंचेगी। सभी पांचों यात्राओं का समापन 25 सितंबर को पं दीनदयाल उपाध्याय जी जन्मजयंती पर जम्बूरी मैदान भोपाल में होगा। इस कार्यकर्ता महाकुंभ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co