BJP प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव का बयान चर्चा में,
BJP प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव का बयान चर्चा में,Social Media

BJP प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव का बयान चर्चा में, सीएम की तुलना विराट कोहली से की

भोपाल, मध्यप्रदेश। मुरलीधर राव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तुलना विराट कोहली से की है, मुरलीधर राव का ये बयान चर्चा में।

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश भाजपा के प्रभारी मुरलीधर राव अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इस बीच अब मध्यप्रदेश भाजपा के प्रभारी मुरलीधर राव का शिवराज को लेकर एक बयान सामने आया है, जो चर्चा में है। बता दें, प्रदेश भाजपा के प्रभारी मुरलीधर राव ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तुलना विराट कोहली से की है। मुरलीधर राव के इस बयान पर बवाल मच गया है।

मुरलीधर राव ने सीएम की तुलना विराट कोहली से की :

हाल ही में मध्यप्रदेश भाजपा के प्रभारी मुरलीधर राव ने बयान दिया है इस बयान में मध्यप्रदेश भाजपा के प्रभारी मुरलीधर राव ने शिवराज सिंह चौहान की तुलना विराट कोहली से कर दी है। बीजेपी मध्य प्रदेश के प्रभारी मुरलीधर राव (Muralidhar Rao) ने सीएम शिवराज को विराट कोहली बताकर प्रदेश की राजनीतिक हलचल तेज़ कर दी है।

शिवराज पूरी बैटिंग विराट कोहली की तरह करेंगे : मुरलीधर राव

मुरलीधर राव मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की विराट कोहली से तुलना करते हुए कह रहे हैं कि शिवराज सिंह चौहान विराट कोहली हैं, पूरी पारी खेलेंगे। दरअसल, मुरलीधर राव बीजेपी के बूथ विस्तारक ऐप की लांचिंग के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। इस दौरान मुरलीधर राव ने कहा- शिवराज सिंह चौहान पूरी बैटिंग विराट कोहली की तरह करेंगे। वहीं, कांग्रेस ने कप्तानी छूटने के एंगल से यह मामला उठाना शुरू कर दिया है।

आपको बताते चलें कि, विराट ने कप्तानी छोड़ दी है। विराट कोहली ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ी थी, जबकि वनडे टीम की कप्तानी से उन्हें हटा दिया गया था। उन्होंने फैसला साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के अगले दिन टि्वटर पर इस बात की घोषणा की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co