BJP प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज, वर्तमान में चल रहे अभियानों और कार्यक्रमों की समीक्षा
मध्यप्रदेश। MP विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है ऐसे में आज मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गयी है। इस बैठक में सीएम शिवराज और वीडी शर्मा सहित कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल। बैठक में राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व का मार्गदर्शन पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को मिलेगा। बैठक में वर्तमान में चल रहे अभियानों और कार्यक्रमों की समीक्षा की तथा आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की जा रही है ।
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 4 सत्रों में होगी
जानकारी के अनुसार प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 4 सत्रों में होगी। बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुघ विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। बैठक के बाद संभाग प्रभारियों के साथ समानांतर रूप से 10 संभागों की अलग अलग बैठक आयोजित की जायेगी। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश सह प्रभारी डॉ रामशंकर कठेरिया, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र तोमर, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुघ, केन्द्रीय मंत्री फग्गन कुलस्ते एवं वरिष्ठ नेतृत्व शामिल होगा।
इसके अलावा बैठक में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, विशेष आमंत्रित व स्थाई सदस्य, केंद्रीय मंत्रिमंडल के सभी सदस्य, पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी, लोकसभा एवं राज्यसभा के सांसद, विधायक, मोर्चों के राष्ट्रीय पदाधिकारी, मोर्चो के प्रदेश अध्यक्ष एवं महामंत्री, प्रकोष्ठ के संयोजक, विभाग के प्रदेश संयोजक, जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष, समस्त महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, निगम मंडलों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, आकांक्षी विधानसभा के प्रभारी, विस्तारक सहित विशेष संपर्क अभियान की जिला टोली के संयोजक एवं सहसंयोजक सहित कुल 1168 सदस्य शामिल होंगे।
पार्टी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी
बता दें, बीजेपी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। यही कारण है कि पार्टी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है। इसे लेकर आज प्रदेश स्तरीय बैठक होगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।