मुरैना में मिले दो नवजात शिशु के शव, पुलिस ने पीएम के लिए भेजा, मामले की जाँच में जुटी पुलिस
हाइलाइट्स
मुरैना के शमशान में दो नवजात शिशुओं के शव मिले हैं।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकाला।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
पुलिस ने कहा कि, इस मामले की जाँच में कोई भी लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
मामला सिविल लाइन थाना क्षेक के सर्बजीत पुरा गांव का है।
Two Newborns Found Buried in the Crematorium: मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से एक सनसनी खेज खबर सामने आई है। जिले के शमशान से दो नवजात बच्चों की लाश मिली है। इस खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। फिलहाल मौके पर पुलिस मौजूद है। पुलिस ने नवजात के शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि, इस मामले की जाँच में कोई भी लापरवाही नहीं बरती जाएगी और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास करेगी।
यह है मामला
मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सर्बजीत पुरा गांव का है। यहां रविवार को शमशान में दो नवजात शिशुओं के शव दफन मिले। बीती रात को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा शवों को दफनाया था। सुबह ग्रामीणों ने देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पुहुंची और घटना की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को दी, लेकिन प्रशानिक अमला 4 घंटे बाद पहुंचा। इसके बाद गड्ढों से नवजात शिशुओं के शवों को बहार निकाला गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कोई खुलासा होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।