Border-Gavaskar Trophy : पहले दिन आधा स्टेडियम भी नहीं भराया
इंदौर, मध्यप्रदेश। इंदौर में जब भी क्रिकेट के मैच हुए है, हमेशा दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद रहा है, लेकिन बुधवार से शुरू हुए भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच में इस बार दर्शकों का टोटा देखा गया। पहले दिन होलकर स्टेडियम आधा भी नहीं भराया, जबकि टिकट तो लगभग पूरे बिकना बताया गया है।
सीके नायडू की प्रतिमा का हुआ अनावरण :
भारतीय टीम के पहले टेस्ट कप्तान कर्नल सीके नायडू की प्रतिमा का अनावरण मैच शुरू होने के पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने किया। इस अवसर पर रिचर्ड होलकर, संजय जगदाले, अभिलाष खांडेकर, संजीव राव ने किया। वहीं मैच से पहले घंटी बजाई गई और मैच की शुरुआत हुई।
सुबह से नहीं दिखी लंबी कतारें :
मैच के लिए सुरक्षा व्यवस्था के बंदोबस्त तो कड़े किए हुए थे, लेकिन मैच शुरू होने के पहले और बाद में भी प्रवेश द्वारों पर लंबी कतारे नहीं देखने को मिली। प्रवेश द्वारा सूने थे, मैच देखने आने वाले दर्शक आराम से प्रवेश कर रहे थे।
परीक्षाओं के कारण भी युवाओं की भीड़ रही कम :
इन दिनों बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है, जिसका असर मैच पर भी पड़ रहा है। सीबीएसई और एमपी बोर्ड की परीक्षाएं जारी है, जिसके चलते युवा क्रिकेट प्रेमी मैच देखने नहीं पहुंच पा रहे है। अधिकांश युवा क्रिकेटर भी परीक्षाओं के कारण मैच से दूरी बनाने पर मजबूर है।
महिला दर्शक भी कम आई :
पिछले कुछ समय से देखने में आ रहा है कि इंदौर में हुए टी-20 और वनडे मैच में महिला क्रिकेट प्रेमियों की संख्या भी काफी अधिक थी, लेकिन टेस्ट मैच देखने के लिए काफी कम संख्या में महिला दर्शक पहुंची। महिला दर्शकों ने टेस्ट मैच देखने में कम रूची दिखाई है।
टी टाईम के बाद भी आते रहे दर्शक :
भारतीय पारी जल्द आउट हो जाने के बाद जब भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिराना शुरू किए तो क्रिकेट प्रेमी दर्शक मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचने लगे। 3 बजे के बाद भी कई दर्शक स्टेडियम मैच देखने पहुंचे।
नहीं दिखाई दी सख्ती, आराम से मिल रहा था प्रवेश :
प्रवेश द्वारों पर टी-20 व वनडे मैचों की तरह सख्ती नहीं दिखाई दी। प्रवेश द्वार सूने थे, जो दर्शक मैच देखने पहुंच रहे थे, उन्हें स्टेडियम में प्रवेश करने में ज्यादा समय नहीं लगा। वे जल्द अपने स्टैंड तक पहुंच गए। चैकिंग में भी सख्ती नहीं दिखाई दे रही थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।