लोकायुक्त की कार्रवाई
लोकायुक्त की कार्रवाई Social Media

नियमानुसार खरीदे प्लाट पर कब्जे के लिए मांगी 2.50 लाख की रिश्वत, लोकायुक्त ने किया प्रकरण दर्ज

रिसीवर के रूप में उप अंकेक्षक एम एम श्रीवास्तव को रिसीवर नियुक्त किया गया। श्रीवास्तव के खिलाफ मोहम्मद इफ्तिखार खान निवासी निहालपुरा जवाहर मार्ग ने लोकायुक्त को शिकायत की गई

इंदौर। ग्रीन पार्क गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित का संचालक मंडल भंग हुआ था जिन्हें रिसीवर नियुक्त किया गया था उन्होंने खरीदे गए प्लाट पर कब्जा करने वाले को नोटिस दे दिया। कब्जे के एवज में ढाई लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई। उन्होने रिश्वत तो नहीं ली लेकिन रिश्वत मांगने की शिकायत लोकायुक्त को कर दी गई। इसके बाद लोकायुक्त ने सिर्फ रिश्वत की मांग करने वाले रिसीवर के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।  

ग्रीन पार्क गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित इंदौर का संचालक मंडल भंग होने के बाद सहकारिता विभाग द्वारा उक्त सहकारी संस्था के प्रशासक ,रिसीवर  के रूप में  उप अंकेक्षक एम एम श्रीवास्तव को रिसीवर नियुक्त किया गया। श्रीवास्तव के खिलाफ मोहम्मद इफ्तिखार खान निवासी निहालपुरा जवाहर मार्ग ने लोकायुक्त को शिकायत की गई कि उन्होंने उक्त ग्रीन पार्क सहकारी संस्था अंतर्गत लेक पार्क कॉलोनी मैं एक प्लॉट संस्था के रजिस्टर्ड सदस्य से 24 लाख रुपए में खरीदा था । प्लाट की विधिवत रूप से उप पंजीयक कार्यालय इंदौर से रजिस्ट्री कराई थी । ये प्लाट नवंबर 2022 में खरीदा गया था। जब वे उस प्लाट पर कब्जा लेने पहुंचे तो रिसीवर एमएम श्रीवास्तव ने नोटिस जारी कर दिया।

नोटिस के जवाब में प्लाट खरीदने वाले खान ने सभी कागजात पेश किए गए । इसके बाद भी उनकी असल रजिस्ट्री को मान्य नहीं किया गया । उनसे प्लाट पर कब्जा दिलवाने के लिए ढाई लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई। उन्हें ये धमकी भी दी गई कि यदि पैसा नहीं दिया तो उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करवा दिया जाएगा। इस बात को लेकर खान ने लोकायुक्त को शिकायत की थी। लोकायुक्त ने शिकायत की जांच की तो पता चला कि श्रीवास्तव ने रिश्वत मांगी थी लेकिन ली नहीं । जांच में ये प्रमाणित हो गया कि उन्होने रिश्वत मांगी थी। इसके बाद लोकायुक्त ने खान की शिकायत के आधार पर अपने पद का दुरुपयोग कर रिश्वत की मांग करने के संबंध में आरोपी  एम एम श्रीवास्तव उप अंकेक्षक के विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण संशोधित अधिनियम का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com