MP विधानसभा का बजट सत्रः गिरीश गौतम की अध्यक्षता में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक शुरू
भोपाल। होली और रंग पंचमी की छुट्टी के बाद सोमवार से फिर मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो रही है। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की अध्यक्षता में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हो रही है। बैठक में पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध खत्म करने, विधायक जीतू पटवारी के निलंबन समाप्त करने जैसे कई मामलों पर सहमति बन सकती है।
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के कक्ष में कार्यमंत्रणा की बैठक शुरू हुई है। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, सज्जन सिंह वर्मा मौजूद हैं । मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव साल के अंत में होना है। ऐसे में चुनाव से पहले चर्चा के लिए बजट सत्र ही अंतिम सत्र होगा। जिसमें 13 से 17 मार्च तक सदन की बैठक होना है। इसके बाद दो दिन की छुट्टी के बाद 20 और 21 को बैठक होगी। फिर 27 मार्च को बजट सत्र का समापन हो जाएगा। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कराने के लिए सदन की कार्रवाई का समय बढ़ाने की बात पहले ही कह चुके हैं।
बैठक से पहले आया नेता प्रतिपक्ष बयान
कार्यमंत्रणा की बैठक से पहले नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि जीतू पटवारी के मामले का आज निराकरण हो सकता है, हमें उम्मीद है। नेता प्रतिपक्ष की सरकार और विधानसभा अध्यक्ष से मांग की है कि आज कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन है। 1 बजे तक कांग्रेस विधायक सदन में मौजूद रहेंगे। वहीं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि अकेला जीतू पटवारी का मामला नहीं है। सज्जन सिंह वर्मा, विजय लक्ष्मी साधौ के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस भी है। गृहमंत्री का किताब फेंकने का मामला भी है। हम चाहते हैं सदन पूरी तरह चले, बजट पर सारगर्भित चर्चा हो।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।