ग्वालियर : पेट्रोल-डीजल के बाद महंगा होगा बस का सफर, बढ़ेगा किराया

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस महंगी होने के बाद अब बसों का किराया भी झटका देने वाला है। नई दरें 1.20 या 1.25 रुपये प्रति किमी हो सकती हैं। यह मार्च से लागू हो सकती हैं।
पेट्रोल-डीजल के बाद महंगा होगा बस का सफर, बढ़ेगा किराया
पेट्रोल-डीजल के बाद महंगा होगा बस का सफर, बढ़ेगा किरायासांकेतिक चित्र

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस महंगी होने के बाद अब बसों का किराया भी झटका देने वाला है। परिवहन विभाग ने पड़ोसी राज्यों के किराये का अध्ययन करने के बाद 20 से 25 पैसे प्रति किलोमीटर किराया बढ़ाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। किराये की नई दरें लागू होने पर सामान्य बसों का सफर 25 फीसद महंगा हो जाएगा। वर्तमान में प्रति किमी एक रुपये किराया लागू है। नई दरें 1.20 या 1.25 रुपये प्रति किमी हो सकती हैं। यह मार्च से लागू हो सकती हैं।

वर्तमान में डीजल के दाम 98.83 रुपये पहुंच गया। कोविड-19 की वजह से बसों में यात्रियों की संख्या भी घट गई है। लाकडाउन खत्म होने के बाद से बस आपरेटर सरकार से किराया बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। किराया बढ़ाने के पीछे डीजल, टायर सहित बसों के अन्य कलपुर्जों भी महंगे होने का हवाला दिया जा रहा है। इन परिस्थितियों को देखते हुए परिवहन के किराया बोर्ड ने भी बैठक की थी। इसमें प्रति किमी 20 से 25 पैसे किराया बढ़ाने की सिफारिश की है। यह प्रस्ताव सरकार के पास पहुंच चुका है। बस आपरेटरों ने किराया बढ़ाने को लेकर प्रदेश में हड़ताल का अह्वान किया था, लेकिन शासन ने मार्च में किराया बढ़ोतरी पर फैसला लेने का आश्वासन दिया। इसके बाद हड़ताल टल गई।

ऐसे तय किया गया है किराया :

परिवहन विभाग ने किराए की नई दरें प्रस्तावित करने से पहले पड़ोसी राज्यों के किराये का अध्ययन किया। राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ की बसों के किराये का अध्ययन किया। यहां की किराये की दरों के आधार पर मध्य प्रदेश की सामान्य बसों का किराया प्रस्तावित किया है। विभाग का मानना है कि पड़ोसी राज्यों की संस्कृति प्रदेश से मिलती है। इन्हीं राज्यों से लोगों का आना-जाना अधिक रहता है।

क्या कहते हैं यात्री :

मैं गद्दे बनाने की मशीन सुधारने का काम करता हूं। मशीन सुधारने तीन दिन पहले बस द्वारा आगरा से ग्वालियर आया था। जब 150 रुपये किराया दिया था, लेकिन ग्वालियर से लौटने पर 200 रुपये किराया देना पड़ा।

मनेन्द्र लोधी, निवासी मुरादाबाद (यूपी)

दिल्ली में सराय काले खां क्षेत्र में मजदूरी का काम करता हूं। लाकडाउन के पहले 500 रुपये में दिल्ली से धौलपुर पहुंच जाता था, लेकिन अब दिल्ली से ग्वालियर के बीच ही बस के सफर में 600 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। चारों तरफ से महंगाई की मार पड़ रही है।

रामप्रसाद, निवासी धौलपुर

इनका कहना है :

किराया बढ़ाने को लेकर शासन स्तर पर चर्चा हुई है। अभी नई दरें लागू करने की तारीख तय नहीं है। किराया कितना बढ़ाया जा रहा है, यह गोपनीय है। अधिसूचना जारी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

मुकेश जैन, आयुक्त परिवहन विभाग

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com