भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय को ज्ञापन सौपने पहुंचे अतिथि विद्वानों
भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय को ज्ञापन सौपने पहुंचे अतिथि विद्वानोंRE-Bhopal

कैबिनेट से अतिथि विद्वानों का 50 हजार रुपए मासिक वेतन वृद्धि प्रस्ताव पारित, शिक्षा विभाग ने बढ़ाए मात्र 500

Guest Scholars Salary Hike Issue: 11 सितंबर को भोपाल में आयोजित अतिथि विद्वान महासम्मेलन में वेतन 1500 सौ रुपए प्रतिदिन की बजाए मासिक वेतन 50 हजार रुपए करने की घोषणा हुई थी।

भोपाल, मध्यप्रदेश। कुछ समय पहले प्रदेश में अतिथि विद्वानों के लिए कैबिनेट द्वारा मानदेय बढ़ाने सम्बंधित प्रस्ताव स्वीकृत किया गया था। अतिथि विद्वानों का आरोप है कि, उच्च शिक्षा विभाग ने कैबिनेट निर्णय की अवहेलना की है और निर्णय का पालन नहीं किया है। अतिथि विद्वानों का कहना है कि, उनका मासिक वेतन 50 हजार रुपए करने का प्रस्ताव पारित हुआ था, लेकिन उनका प्रतिदिन का वेतन 2 हजार रुपए किया गया है। उच्च शिक्षा विभाग के इस आदेश को अतिथि विद्वानों ने घोषणा के विरुद्ध बताया है।

11 सितंबर 2023 को अतिथि विद्वानों का भोपाल में महासम्मेलन हुआ था जिसमें अतिथि विद्वानों का दैनिक वेतन 1500 सौ रुपए की बजाए मासिक 50 हज़ार रुपए, 65 साल तक नौकरी, सरकारी कर्मचारियों की तरह सुविधाए और PSC परिक्षा में 25% रिजर्वेशन और अन्य घोषणा की गई थी। 16 सितम्बर की मध्यप्रदेश कैबिनेट बैठक में इस घोषणा के अनुरूप प्रस्ताव पारित कर दिया गया था। उच्च शिक्षा विभाग ने इस प्रस्ताव से सम्बंधित आदेश 5 अक्टूबर को जारी किया था। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, प्रदेश के सरकारी महाविद्यालयों कमें कार्यरत अतिथि विद्वानों को 1 अक्टूबर 2023 से प्रतिदिन 2 हजार रुपए करते हुए अधिकतम मासिक आय 50 हजार रुपए करने की स्वीकृति दी गई थी।

अतिथि विद्वानों द्वारा कैलाश विजयवर्गीय को दिया गया ज्ञापन
अतिथि विद्वानों द्वारा कैलाश विजयवर्गीय को दिया गया ज्ञापनRE-Bhopal
अतिथि विद्वानों के लिए की गई घोषणाओं की सूची
अतिथि विद्वानों के लिए की गई घोषणाओं की सूचीRE-Bhopal
उच्च शिक्षा विभाग का आदेश
उच्च शिक्षा विभाग का आदेशRE-Bhopal
होलकर साइंस कॉलेज के अतिथि विद्वान डॉक्टर विनय दशोरे
होलकर साइंस कॉलेज के अतिथि विद्वान डॉक्टर विनय दशोरेRE-Bhopal

होलकर साइंस कॉलेज के अतिथि विद्वान डॉक्टर विनय दशोरे कि, 11 सितम्बर को मासिक वेतन 50 हजार, सरकारी कर्मचारियों जैसी सुविधा और अतिथि विद्वान जो लगातार पढ़ाने का कार्य कर रहा है उसको बाहर नहीं किया जाएगा इस प्रकार की घोषणा हुई थी। कैबिनेट में इन घोषणा के अनुरूप प्रस्ताव पारित हुए लेकिन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रतिदिन वेतन में वृद्धि हुई जबकि प्रस्ताव मासिक वेतन का पास हुआ था। पहले हमें 15 सौ रुपए प्रतिदिवस और अधिकतम 30 हजार मासिक मिल रहा था। इस प्रकार हमारे साथ छलावा हुआ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co