सूदखोरों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर लगाए जाएंगे कैम्प,पीड़ित व्यक्ति कर सकते हैं शिकायत

होशंगाबाद, मध्यप्रदेश: पुलिस सूदखोरों के खिलाफ न केवल कार्रवाई करेगी, बल्कि लोग भी सूदखोरों के चंगुल से कैसे बचें इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाएगी।
सूदखोरों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर लगाए जाएंगे कैम्प
सूदखोरों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर लगाए जाएंगे कैम्पSocila Media

होशंगाबाद, मध्यप्रदेश। सूदखोरों के जंजाल में फंसे लोग निकल नहीं पा रहे हैं, जो कर्ज लिया था, उससे ज्यादा चुकाने के बाद भी मूलधन वैसा का वैसा ही बना हुआ है। सूदखोरों से परेशान कई लोग आत्महत्या कर चुके हैं, लेकिन अब खबर आई है कि, पुलिस सूदखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। क्योंकि अब पुलिस सूदखोरों के खिलाफ न केवल कार्रवाई करेगी, बल्कि लोग भी सूदखोरों के चंगुल से कैसे बचें इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाएगी।

पीड़ित व्यक्ति कैप में पहुंचकर कर सकते है शिकायत:

बता दें कि, इस जागरूकता अभियान को लेकर ये पता चला है कि, जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले भर में इसी महीने की 11 तारीख यानी की 11 दिसंबर को एसपी डॉ. गुरूकरण सिंह के निर्देश पर कैम्प लगाए जाएंगे। इस कैम्प में सूदखोरों से प्रताड़ित व्यक्ति पहुंचकर शिकायत कर सकते है। शिकायत किए जाने के बाद उनकी समस्याओं का तुरंत निराकरण किया जाएगा। विदित रहे एसपी श्री सिंह के निर्देश पर जिले भर मैं अवैध सूदखोरों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।

31 दिसंबर तक चलाया जाएगा अभियान:

आपको बता दें कि, ये अभियान 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलाया जाएगा। 11 दिसंबर को कोतवाली होशंगाबाद, सिवनी मालवा, इटारसी, सोहागपुर, बाबई, बनखेड़ी ओर पिपरिया के थानों में कैम्प आयोजित होंगे। इन कैम्प में समस्त ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी आवेदन कर सकते हैं। यदि आवेदकों की शिकायत सही पाई जाती है, तो सूदखोरों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया जाएगा।

इसी बीच सूदखोरों से परेशान होकर आत्महत्या करने का ताजा मामला राजगढ़ जिले से आया है, जहां सेना के एक जवान के पिता ने सूदखोरों से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। पीड़ित ने जहर खाने से पहले सुसाइड नोट लिखा था, जिससे मामले का खुलासा हुआ, जिसमें पता चला है कि, वो सूदखोरों की प्रताड़ना से परेशान था, जिसके चलते ये कदम उठाया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com