मरीजों की संख्या में इजाफे के साथ भोपाल में बढ़े कन्टेनमेंट एरिया

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कलेक्टर तरुण पिथोड़े द्वारा कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। अभी तक कुल 173 कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित किए जा चुके हैं।आज भी 23 नए कंटेन्मेंट क्षेत्र घोषित किए गए।
भोपाल में बढ़े कन्टेनमेंट एरिया
भोपाल में बढ़े कन्टेनमेंट एरियाSocial Media

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल के आसपास के 1 किलोमीटर एरिया को कलेक्टर तरुण पिथोड़े द्वारा कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। अभी तक कुल 173 कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित किए जा चुके हैं।आज भी 23 नए कंटेन्मेंट क्षेत्र घोषित हुए हैं।

भोपाल में कल और आज की रिपोर्ट अनुसार पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश में कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थान क्रमश: थाना टीटी नगर क्षेत्र में मकान नंबर 202 जौहरी होटल न्यू मार्केट मालवीय नगर भोपाल, थाना श्यामला हिल्स क्षेत्र में मकान नंबर 112 अहाता रुस्तम खां श्यामला हिल्स भोपाल, प्रोफेसर कॉलोनी श्यामला हिल्स भोपाल, थाना अशोका गार्डन में 829 न्यू अशोका गार्डन नियर चंद्रिका स्वीट्स अशोका गार्डन, थाना ऐशबाग में मकान नंबर 196 बिहारी मोहल्ला आचार्य नरेंद्र देव नगर भोपाल, मकान नंबर बी 11 गली नंबर 2 बाग फरहत अफजा एशबाग, फरहत अफजा गेट पतली गली एशबाग, मकान नंबर 422 नियर दुर्गा मंदिर आचार्य नरेंद्र देव नियर ऐशबाग, थाना तलैया क्षेत्र में मकान नंबर 64 बुधवारा चटाईपुरा भोपाल, मकान नंबर 28 भोईपुरा बुधवारा भोपाल, मकान नंबर 2 गली नंबर 1 दुर्गा चौक तलैया, मकान नंबर 8 गली नंबर 1 चौकी तलैया भोपाल, थाना जहांगीराबाद क्षेत्र में 59 हाईलाइफ अपार्टमेंट जहांगीराबाद, मकान नंबर 13 बिहाइंड विजयलक्ष्मी स्कूल जिंसी, मकान नंबर 5 गली नंबर 2 पवारपुरा एकता चौकी के पास बरखेड़ी, मकान नंबर 27 कल्लाशाह का अहाता नियर एकता चौकी बरखेड़ी भोपाल, बरखेड़ी फाटक गोरिया मस्जिद पुल बोगदा जहांगीराबाद, 91 मेन रोड जहांगीराबाद भोपाल, थाना कोतवाली क्षेत्र में मकान नंबर 9 इस्माइल गारमेंट गली कोतवाली रोड बुधवारा, थाना कोहेफिजा क्षेत्र में 5-1 विट्ठल अपार्टमेंट बिहाइंड महिंद्रा शोरूम विजय नगर भोपाल, थाना मंगलवार क्षेत्र में मंगलवारा थाना भोपाल शामिल हैं l

कलेक्टर तरुण पिथोडे ने भोपाल में आज संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल को एपिक सेंटर घोषित कर उसके आसपास के 1 किलोमीटर क्षेत्र को कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। इस कंटेनमेंट एरिया के अंतर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा ।कंटेनमेंट एरिया के समस्त निवासियों को होम क्वॉरेंटाइन में रहना होगा। कंटेनमेंट एरिया को पेरिमीटर कंट्रोल किया जाएगा जिसके अंतर्गत आवश्यक सुविधाओं के अतिरिक्त किसी प्रकार के लोगों का बाहर जाना प्रतिबंधित रहेगा।

कंटेनमेंट एरिया में सीएमएचओ द्वारा विशेष रैपिड रिस्पांस टीम या मोबाइल यूनिट का गठन किया जाएगा और कंटेनमेंट एरिया और एग्जिट प्वाइंट पर स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा सतत स्क्रीनिंग की जाएगी। समस्त टीम कोविड 19 सस्पेक्टेड केस की मॉनिटरिंग की जाएगी और संक्रमण की संभावित लक्षण जैसे बुखार खांसी श्वास लेने में तकलीफ आदि लक्षण आने पर रैपिड रिस्पांस टीम को तत्काल सूचना दी जाएगी। जिन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया है उनका प्रतिदिन फॉलो किया जाएगा इसके अलावा आगे संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए संदिग्ध मरीज की कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री ट्रेक करते हुए समस्त संबंधियों से अनिवार्यता संपर्क किया जाएगा, उन्हें भी होम करने की कार्यवाही और मॉनिटरिंग की जाएगी।

कंटेनमेंट एरिया में नगर निगम के अधिकारी पूरे क्षेत्र का किया जाना सुनिश्चित करेंगे। प्रशासन उस कंटेनमेंट एरिया में आवश्यक वस्तु की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा। कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए कंटेनमेंट प्लान के तहत पूरे भोपाल को कार्यवाही की सुविधा की दृष्टि से थाना क्षेत्र के तहत रखा गया है।

आपको बता दें कि, पूर्व में घोषित कंटेंटमेंट क्षेत्र के अंतर्गत थाना जहांगीराबाद में 222, थाना कोहेफिजा में 17, थाना टीटी नगर में 6, थाना कमलानगर में 6, थाना शोक गार्डन में 36 , थाना शाहजहानाबाद में 8, थाना ऐशबाग में 55, थाना कोलार में 4, थाना बागसेवनिया में 23, थाना मंगलवारा में 76, थाना गोविंदपुरा में 12, थाना निशातपुरा में 7, थाना तलैया में 20, थाना स्टेशन बजरिया में 4, थाना हबीबगंज में 3, थाना मिसरोद में 34, थाना अवधपुरी में 2, थाना हनुमानगंज में 6, थाना कोतवाली में 5, थाना शाहपुरा में 3 , थाना टीला जमालपुरा में 12 , थाना एम पी नगर में 3, थाना छोला मंदिर में 7, थाना कतरा हिल्स में एक, थाना इटखेड़ी में 2, थाना श्यामलाहिल्स में 9, थाना बैरागढ़ में 5, थाना गौतम नगर में 13, थाना खजूरी सड़क में एक, थाना गांधी नगर में 2, थाना सूखी सेवनिया में एक और थाना रातीबड़ में 2 व्यक्तियों के निवास स्थान के आस-पास के क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र को घोषित किया गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com