छिंदवाड़ा लोकायुक्त ने कलेक्ट्रेट से 17 सौ रुपए की रिश्वत लेते बाबू को रंगे हाथों किया ट्रैप
हाइलाइट्स :
कागज उपलब्ध कराने के नाम पर मांगी गई रिश्वत।
अजय गड़ेवाल नाम के व्यक्ति ने की थी शिकायत।
शिकायत सत्यापन के बाद गुरुवार को लोकायुक्त की टीम ने बाबू को किया ट्रैप।
छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश। लोकायुक्त की टीम ने कलेक्ट्रेट के प्रतिलिपि विभाग में बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार को नीरज तिवारी नामक प्रतिलिपकार (बाबू) सत्रह सौ रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किया गया। कर्मचारी ने जमीन सम्बन्धी कागज उपलब्ध कराने के नाम पर घूस मांगी थी। जिसको लेकर लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई की।
जानिए पूरा मामला:
अजय गड़ेवाल को कोर्ट सम्बन्धी कार्य के लिए जमीन से संबंधित कागजों की जरूरत थी। खसरा खतौनी की नकल के लिए वह कई दिनों से कलेक्ट्रेट के चक्कर लगा रहा था। प्रतिलिपि कक्ष में पदस्थ प्रतिलिपिकार नीरज तिवारी ने यह कार्य करवाने के लिए 1700 सौ रूपए की रिश्वत की मांगी थी। जिसकी शिकायत अजय ने लोकायुक्त टीम को कर दी। लोकायुक्त टीम ने शिकायत का सत्यापन किया। सत्यापन के बाद गुरुवार को लोकायुक्त की टीम ने कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।