Chhindwara: गुब्बारे में हवा भरते समय फटा सिलेंडर, हादसे में 2 की मौत

छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश। छिंदवाड़ा में गुब्बारे में हवा भरते समय सिलेंडर में ब्लास्ट होने से बड़ा हादसा हो गया है, इस हादसे में 2 की मौत हो गई।
सिलेंडर में ब्लास्ट होने से बड़ा हादसा
सिलेंडर में ब्लास्ट होने से बड़ा हादसाSyed Dabeer Hussain

छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश। जहां लोग कोरोना के संकट से परेशान हैं, वहीं इस बीच मध्यप्रदेश के कई जिलों से लगातार हादसे की खबरें सामने आ रही हैं, अब मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में हादसा हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक छिंदवाड़ा में गुब्बारे में हवा भरते समय सिलेंडर में ब्लास्ट होने से बड़ा हादसा हो गया है, इस हादसे में 2 की हुई मौत।

छिंदवाड़ा में फटा गुब्बारे में हवा भरने वाला सिलेंडर :

बता दें कि रक्षाबंधन की शाम छिंदवाड़ा के छोटा तालाब के पास गुब्बारे वाले के पास रखा गैस से भरा सिलेंडर फट गया, हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि रक्षाबंधन का त्योहार होने पर रविवार को शेख इब्राहिम ने छोटा तालाब के पास गुब्बारों की दुकान लगाई थी, कल शाम जब वह गुब्बारों में गैस सिलेंडर से हवा भर रहा था तब अचानक गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। सिलेंडर में धमाका इतनी जोर से हुआ की पूरा क्षेत्र धमाके की अवाज से दहल गया।

हादसे में गुब्बारे वाले समेत एक अन्य व्यक्ति की मौत :

इस हादसे में गुब्बारे वाले (शेख इब्राहिम) समेत एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई, इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक ही परिवार के 3 लोग भी चपेट में आ गए। तीनों की हालत गंभीर बताई गई है। हादसे की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार उईके भी जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घायलों से चर्चा की, पुलिस को उक्त मामले की बारीकी से जांच करने के निर्देश दिया है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

नकुलनाथ ने जताया शोक- छिन्दवाड़ा में छोटा तालाब के समीप ग़ुब्बारे की दुकान पर गैस सिलिंडर फटने से हुए हादसे में एक व्यक्ति की घटना स्थल पर मृत्यु एवं दो व्यक्तियों के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ, शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएँ। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co