मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने विशेष मतदाता जागरुकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Lok Sabha Elections 2024: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि, "विशेष जागरूकता वाहनों के माध्यम से मतदाताओं को प्रेरित किया जाएगा कि वे लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान जरूर करें"
Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024Social Media

हाइलाइट्स-

  • भोपाल से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने विशेष मतदाता जागरुकता वाहनों को दिखाई हरी झंडी

  • ये वाहन लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाए जाएंगे

Lok Sabha Elections 2024: आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने विशेष मतदाता जागरुकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ये वाहन विधानसभा निर्वाचन -23 में 75% से कम मतदान वाले 26 जिलों में लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाए जाएंगे।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा-

विशेष मतदाता जागरुकता वाहनों को हरी झंडी दिखाने के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि, "2023 में जिन विधानसभा क्षेत्रों में 75% से कम मतदान रहा है, उनमें इन विशेष जागरूकता वाहनों के माध्यम से मतदाताओं को प्रेरित किया जाएगा कि वे लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान जरूर करें"

विशेष मतदाता जागरुकता वाहन
विशेष मतदाता जागरुकता वाहनSocial Media

बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मध्यप्रदेश में प्रथम चरण (19 अप्रैल) को होने वाले मतदान के लिए आज 20 मार्च 2024 से नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है। अभ्यर्थी, अपने नाम निर्देशन पत्र निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष जमा कर सकते हैं। प्रथम चरण में लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-11 सीधी, क्रमांक-12 शहडोल, क्रमांक-13 जबलपुर, क्रमांक-14 मंडला, क्रमांक-15 बालाघाट एवं क्रमांक-16 छिंदवाड़ा में मतदान संपन्न कराया जाएगा।

मध्यप्रदेश की 𝟐𝟗 लोकसभा सीटों पर 𝟎𝟒 चरणों में होगा मतदान

➡️पहला चरण - 𝟏𝟗 अप्रैल

➡️नामांकन की प्रक्रिया 𝟐𝟎 मार्च से प्रारंभ होगी

➡️मतगणना - 𝟎𝟒 जून 𝟐𝟎𝟐𝟒

जानिए कब और कहां होगी वोटिंग-

मध्यप्रदेश में पहले चरण की वोटिंग की शुरूआत 19 अप्रैल को होगी, दूसरे चरण की 26 अप्रैल, तीसरे चरण की 7 मई और चौथे चरण में 13 मई को वोट डाले जाएंगे।

  1. 19 अप्रैल- मध्यप्रदेश के सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा में पहले चरण में मतदान।

  2. 26 अप्रैल- टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल में दूसरे चरण में मतदान।

  3. 07 मई- मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ में तीसरे चरण में मतदान होगा।

  4. 13 मई- देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा में चौथे चरण में मतदान होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com