Jabalpur Airport Security
Jabalpur Airport Security Raj Express

सीआईएसएफ ने जबलपुर एयरपोर्ट की सुरक्षा अपने हाथों में ली, 67 वां एयरपोर्ट जहां CISF कमान संभालेगी

Jabalpur Airport Security : जबलपुर हवाई अड्डा, सैन्य बलों के लिए एक एहम हिस्सा है। आर्मी की व्हीकल फैक्ट्री और अर्मोर फैक्ट्री भी जबलपुर में है।

हाइलाइट्स:

  • 115 सीआईएसएफ जवान जबलपुर एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात किए जाएंगे।

  • सुरक्षा मंत्रालय इस क्षेत्र को सुरक्षा की दृष्टि से काफी अहम मानता है।

  • आर्मी की व्हीकल और अर्मोर फैक्ट्री भी जबलपुर में है।

CISF Takes Over The Security of Jabalpur Airport: भोपाल। मध्यप्रदेश के जबलपुर एयरपोर्ट की सुरक्षा सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) के हाथों में होगी। 115 जवानों के साथ यहाँ की सुरक्षा पर कड़ी निगरानी रखेंगे। पैसेंजर और एयरपोर्ट के स्टाफ से संबधित जिम्मेदारी भी सीआईएसएफ ही संभालेगी।

जबलपुर हवाई अड्डा, सैन्य बलों के लिए एक एहम हिस्सा है। आर्मी की व्हीकल और ऑर्डिनेंस फैक्ट्री भी जबलपुर में है। सुरक्षा मंत्रालय इस क्षेत्र को सुरक्षा की दृष्टि से काफी ज्यादा अहम मानता है।

सीआईएसएफ ने जबलपुर हवाई अड्डे और आसपास के क्षेत्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाली है, और अपने सुरक्षा बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। CISF अभी 357 यूनिट्स की सुरक्षा संभाल रही है। जबलपुर देश का 67 वां एयरपोर्ट है ,जिसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वयं CISF संभालेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com