गाँव तक जाएगी शहर की लाल बस
गाँव तक जाएगी शहर की लाल बससांकेतिक चित्र

गाँव तक जाएगी शहर की लाल बस, भोपाल की 15 लाख ग्रामीण आबादी होगी लाभान्वित

भोपाल, मध्यप्रदेश : भोपाल की 15 लाख ग्रामीण आबादी तक भोपाल नगर निगम सीमा में चलने वाली लाल बस (सिटी बस) अब भोपाल की 25 किलोमीटर की सीमा अर्थात् ग्रामीण क्षेत्र तक जा सकेगी।

भोपाल, मध्यप्रदेश। भोपाल की 15 लाख ग्रामीण आबादी तक भोपाल नगर निगम सीमा में चलने वाली लाल बस (सिटी बस) अब भोपाल की 25 किलोमीटर की सीमा अर्थात ग्रामीण क्षेत्र तक जा सकेगी। इस संबंध में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आदेश जारी किए गए। गौरतलब है कि विधायक रामेश्वर शर्मा लम्बे समय से यह मांग कर रहे थे। श्री शर्मा ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया था साथ ही शर्मा ने अनेक पत्राचार शासन एवं प्रशासन से किए, परिणाम स्वरूप मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सरकार ने नगर निगम सीमा से बाहर 25 किलोमीटर तक परिवहन हेतु अनुमति आदेश जारी किए।

भरोसा था किसान पुत्र मुख्यमंत्री ही समझ सकते है गांव की समस्या : रामेश्वर शर्मा

लाल बस की अनुमति आदेश जारी करने के लिए विधायक रामेश्वर शर्मा ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त करते हुए कहा की गांव के किसान परिवार में जन्मे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गांव को बेहतर परिवहन देने की दिशा में जो निर्णय लिया है, यह एक ऐतिहासिक निर्णय है श्री शर्मा ने कहा की उन्होंने 15 महीने की कांग्रेस सरकार से भी इस सम्बंध में निर्णय लेने का आग्रह किया था, परंतु तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने ध्यान नही दिया। श्री शर्मा ने कहा की श्री चौहान जी गांव से आते है इसलिए वही समझ सकते है की ग्रामीण क्षेत्र को बेहतर सड़क परिवहन के साथ शहर से जोड़ना कितना जरूरी है।

प्रदेश की सभी 16 नगर निगम में लागू होगा आदेश, करोड़ों ग्रामीण होंगे लाभान्वित :

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जो आदेश पारित किया गया है उसमें स्पष्ट उल्लेख है कि प्रदेश की सभी 16 नगर निगमो से 25 किलोमीटर सीमा तक लाल बस चलायी जा सकेगी। इस आदेश के बाद इन निगमो के आसपास रहने वाली करोड़ों ग्रामीण आबादी सीधे तौर पर बेहतर परिवहन से लाभान्वित होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com