सीहोर में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन
सीहोर में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन Priyanka Yadav-RE

सीएम ने वीसी के माध्यम से सीहोर में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन को किया संबोधित, कही ये अहम बातें

MP: सीहोर में 'मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना' अंतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन को सीएम ने वीसी के माध्यम से संबोधित किया और कहा- प्रदेश सरकार महिलाओं के कल्याण की दिशा में कोई कसर नहीं छोडूंगा।

मध्यप्रदेश। सीहोर जिले में 'मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना' अंतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन को सीएम शिवराज सिंह ने वीसी के माध्यम से संबोधित किया है। उन्होंने 415 जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि, विवाह के पवित्र बंधन में बंध रहे दम्पत्ति सुखी, प्रसन्न और आनंदमयी जीवन व्यतीत करें तथा दोनों कुलों और परिवारों का सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ाएँ यही कामना है।

सामूहिक विवाह सम्मेलन में सीएम शिवराज का संबोधन

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना' के अंतर्गत आज विवाह बंधन में बंधने जा रहीं सभी बेटियों को शुभकामनाएं। आप दोनों कुल और दोनों परिवारों का नाम रोशन करो, हमेशा आनंद और प्रसन्नता के साथ रहो।

सीएम शिवराज

सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी: सीएम

आज सीहोर जिले के ग्राम गुड़भेला में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के सामूहिक विवाह सम्मेलन में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने वीसी के माध्यम से कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के कल्याण की दिशा में कोई कसर नहीं छोडूंगा। उन्होंने कहा कि समाज में किसी भी परिवार को बेटी की शादी बोझ न लगे, इसलिए वर्ष 2006 में मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना आरंभ की गई। राज्य सरकार द्वारा बेटियों को प्रगति के अवसर उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न योजनाएँ संचालित हैं।

लाड़ली लक्ष्मी योजना, पढ़ाई के लिए हरसंभव सहायता के साथ हरकदम पर बेटियों को प्रोत्साहन और सहयोग उपलब्ध कराया जा रहा है। पंचायत एवं नगरीय निकायों के चुनावों में महिलाओं को आरक्षण देना और अचल संपत्ति के पंजीयन में स्टाम्प शुल्क में छूट महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। लाड़ली बहना योजना से महिलाओं का आत्म सम्मान और आत्म-निर्भरता बढ़ेगी। CM ने सामूहिक विवाह में सम्मिलित बेटियों को मामा की दुआएँ लेती जा-जा तुझको सुखी संसार मिले की पंक्तियों के साथ भावी सुखी जीवन के लिए शुभकामनाएँ दी। गुड़भेला विवाह सम्मेलन में स्थानीय जन-प्रतिनिधि और वर-वधु पक्ष के परिजन उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co