सामूहिक विवाह सम्मेलन को सीएम ने किया संबोधित
सामूहिक विवाह सम्मेलन को सीएम ने किया संबोधितPriyanka Yadav-RE

मध्यप्रदेश के इन जिलों में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन को सीएम शिवराज ने किया संबोधित

भोपाल, मध्यप्रदेश: CM ने वीसी के माध्यम से देवास, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, बैतूल, धार एवं सागर जिले में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन को संबोधित कर नवविवाहित जोड़ों के सुखद एवं मंगलमय जीवन की कामना की।

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीसी के माध्यम से देवास, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, बैतूल, धार एवं सागर जिले में 'मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना' अंतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन (Samuhik Vivah Sammelan) को संबोधित कर नवविवाहित जोड़ों के सुखद एवं मंगलमय जीवन की कामना की है।

सामूहिक विवाह सम्मेलन में सीएम का संबोधन:

अपने संबोधन में CM शिवराज ने कहा-

सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज ने अपने संबोधन में कहा- खातेगांव में 501 जोड़े दाम्पत्य जीवन में बंध रहे हैं। केसला में 353 विवाह, चीचली, नरसिंहपुर में 190 जोड़े, आठनेर, बैतूल में 401 जोड़े, नालछा, धार में 114 और राहतगढ़, सागर में 409 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हो रहा है।

मैं सभी बेटियों और वर-वधु को आशीर्वाद और शुभकामनाएं देता हूं: CM

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा- मैं, सभी बेटियों और वर-वधु को आशीर्वाद और शुभकामनाएं देता हूं, आप हमेशा सुखी रहें, भगवान की कृपा आप सब पर हमेशा बनी रहे, नर्मदा मैया की कृपा भी बनी रहे। आपके पांव में कभी कोई कांटा न चुभे, वर-वधु दोनों स्नेह और प्रेम से रहना। भारतीय संस्कृति में केवल विवाह, विवाह नहीं है आत्माओं का पवित्र बंधन है। जनम-जनम का साथ है। विवाह में केवल वर-वधु ही संबंधी नहीं बनते हैं, दो परिवार जुड़ते हैं, समाज जुड़ता है।

आगे मुख्यमंत्री ने कहा- मेरी बेटियों, इसलिए दोनों परिवारों का ध्यान रखना और दोनों परिवार का मान बढ़ाना। अपने नए परिवार में जाकर स्नेह और प्रेम की बरसा करना। मामा की दुआएं लेती जाओ, जाओ तुमको सुखी संसार मिले, मेरी बेटियों बहुत-बहुत शुभकामनाएं, मेरी बेटियों, हमने इस योजना का स्वरूप बदला है। अब आप ही तय करना कि आपको क्या चाहिए, इसलिए अब सीधे 49 हजार का चेक आपके हाथों में दिया जाएगा ताकि आप अपनी जरूरत की चीजें अपने हिसाब से खरीद सको।

बेटियों की आंखों में कभी आंसू नहीं रहने देंगे, उनके चेहरे पर मुस्कुराहट लाकर ही चैन की सांस लेंगे।

मुख्यमंत्री

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co