CM ने परिवार संग किए तिरुपति बालाजी के दर्शन, आज रात को ही लौट आएंगे भोपाल

भोपाल, मध्यप्रदेश : प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किए भगवान बालाजी के दर्शन, इस दौरान शिवराज सिंह चौहान की पत्नी एवं दोनों बेटे भी उनके साथ हैं।
CM परिवार संग किए ने तिरुपति बालाजी के दर्शन
CM परिवार संग किए ने तिरुपति बालाजी के दर्शनSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भगवान बालाजी के दर्शन किए। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान की पत्नी एवं दोनों बेटे भी उनके साथ हैं। शिवराज ने मंदिर के वरिष्ठ पुजारियों के साथ मुलाकात की एवं उनका भी आशीर्वाद लिया है। इस मौके पर शिवराज ने मीडिया से चर्चा में कहा कि- कोरोना के जल्द खत्म होने की और प्रदेश की खुशहाली की भगवान से प्रार्थना की है।

सीएम आज रात 10 बजे ही भोपाल भी पहुंच जाएंगे :

बता दें कि सोमवार रात को 8 बजे भोपाल के स्टेट हैंगर से सीएम शिवराज सिंह चौहान परिवार समेत चौहान तिरुपति यात्रा के लिए रवाना हो गए थे। इस दौरान शमशाबाद के ग्राम मुचीनतल स्थित चिन्ना जीयर स्वामी आश्रम में रुके, फिर शिवराज ने तिरुपति में दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने तिरुपति बालाजी मंदिर में भगवान व्यंकटेश की आराधना की, आज रात 10 बजे भोपाल भी पहुंच जाएंगे।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने तिरुपति बालाजी मंदिर, तिरुमाला (आंध्र प्रदेश) में वेंकटेश्वरा स्वामी (भगवान व्यंकटेश्व) के दर्शन किए, चौहान के परिवार के सदस्यों ने भी भगवान के दर्शनों का लाभ लिया।

मुख्यमंत्री शिवराज-

बताते चलें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मध्यप्रदेश सरकार के नए विमान एयरकिंग बी-250 से तिरुपति बालाजी पहुंचे हैं और शिवराज ने अपने परिवार के साथ तिरुपति बालाजी के मंदिर में भगवान वेंकटेश की पूजा अर्चना की, सीएम ने ट्वीट कर कहा कि- आज तिरुपति बाला जी मंदिर में सपरिवार पूजा-अर्चना कर देश-प्रदेश के समस्त भाई-बहनों के कल्याण के लिए प्रार्थना की।

ॐ श्री वेंकटेश्वराये नमो नमः श्रीमन नारायण नमो नमः, तिरुमल तिरुपति नमो नमः जय बालाजी नमो नमः।

नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर-

सीएम अपनी पत्नी साधना संग पहुंचे हैदराबाद के चिन्ना जियार आश्रम

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com