CM ने MP स्टेट वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन भोपाल के चयनित अभ्यर्थियों को वितरित किए नियुक्ति-पत्र
भोपाल, मध्यप्रदेश। आज मुख्यमंत्री निवास में मध्यप्रदेश स्टेट वेयर हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन, भोपाल के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीएम शिवराज ने आज भोपाल के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
CM ने अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्रों का किया वितरण
मिली जानकारी के मुताबिक आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने निवास में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मध्यप्रदेश स्टेट वेयर हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्रों का वितरण किया। इस दौरान सीएम ने कहा- शासकीय सेवा में हम अपने लिए नहीं, बल्कि अपनों के लिए हैं और अपने हैं समस्त प्रदेशवासी, हमारा दृष्टिकोण हमारे जीवन की दिशा और दशा तय करता है
कार्यक्रम में सीएम ने कही ये खास बातें
शासकीय सेवा के दो मतलब निकाल सकते हैं, पहला परमानेंट जॉब मिल गया और निश्चिंतता हो गई है। दूसरा शासकीय सेवा बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। शासकीय सेवा में हम अपने लिए नहीं हैं, अपनों के लिए हैं और अपने पूरे प्रदेशवासी हैं।
हमारे हर काम का असर अगर अच्छा होगा तो जनता की जिंदगी में अच्छा बदलाव लाने के लिए होगा और हम अच्छा काम नहीं करेंगे तो प्रदेश और जनता दोनों का नुकसान होगा। ये महत्तवपूर्ण दायित्व आपके कंधों पर है।
गुणवत्ता नियंत्रक, सहायक प्रबंधक गुणवत्ता नियंत्रक, सहायक गुणवत्ता नियंत्रक और उपयंत्री आप सभी आज काम संभाल रहे हैं। आप वेयरहाउस में रखे अनाज का ध्यान रखेंगे। ये बड़ा दायित्व है।
खेती को लाभ का धंधा बनाने, इसे दिन दोगुना रात चौगुना बढ़ाने में हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। खाद बीज की गुणवत्ता भी ठीक रहे उसका भी आपको ध्यान रखना है।
आप मन लगा कर प्रमाणिकता के साथ अपना दायित्व निभाएं। जनता की भलाई व अपने देश के लिए कार्य करने का भाव मन में होगा तो कार्य करने की क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी। आपका काम बहुत महत्वपूर्ण है। आप सब को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।