रंग पंचमी पर CM ने लगाई बयानों की झड़ी
रंग पंचमी पर CM ने लगाई बयानों की झड़ीSocial Media

रंग पंचमी पर CM ने लगाई बयानों की झड़ी- तंज कसते हुए कहा- सदैव उड़ती रहती है कमलनाथ के ट्विटर की चिड़िया

भोपाल, मध्यप्रदेश: कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि, कमलनाथ जी देश के बाहर हों या प्रदेश के बाहर हों, लेकिन उनके ट्विटर की चिड़िया सदैव उड़ती रहती है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। रंगपंचमी पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अलग-अलग मुद्दों पर बयानों की झड़ी लगाई है वही कांग्रेस पर जमकर तंज कसा है ट्वीट कर कहा है कि कमलनाथ के ट्विटर की चिड़िया सदैव उड़ती रहती है।

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा-

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा है कि, कमलनाथ जी देश के बाहर हों या प्रदेश के बाहर हों, लेकिन उनके ट्विटर की चिड़िया सदैव उड़ती रहती है। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता भी देश के बाहर जाकर ही ज्यादा बात करते हैं। कौन कहां है और क्या कर रहा है? यह कांग्रेस खुद सोचे।

कमलनाथ से अपने प्रतिदिन के सवालों की श्रृंखला में CM चौहान ने कहा-

कमलनाथ से अपने प्रतिदिन के सवालों की श्रृंखला में CM चौहान ने कहा कि झूठ को कितना ही सुंदर लिबास पहना दें, पर झूठ का रंग काला ही रहता है। कमलनाथ ने चुनाव के पूर्व अपने वचन पत्र में कहा था कि गंभीर रूप से बीमार बहनें जो काम करने की क्षमता खो चुकी हैं, उनके लिए जीवन भर भरण-पोषण की योजना बनाएंगे, कमलनाथ बताएं कि ये वचन पूरा क्यों नहीं हुआ।

श्योपुर के लिए आज ऐतिहासिक दिन : शिवराज

CM चौहान ने मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में आज करोड़ों रुपए के विकास कार्यों के शिलान्यास और भूमिपूजन के पूर्व कहा कि आज श्योपुर जिले के लिए ऐतिहासिक दिन है। श्योपुर जिले में मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के साथ ही ₹1 हजार 13 करोड़ लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण - शिलान्यास आज हो रहा है। मध्यप्रदेश की धरती पर विकास की गंगा निरंतर बह रही है और श्योपुर इससे अछूता नहीं है।

वही आगे CM चौहान ने कहा कि, जनभागीदारी से हम क्रांति ला सकते हैं, ऐसा ही एक उदाहरण नर्मदापुरम के गुजरखेड़ी गाँव ने प्रस्तुत किया है।गाँव के नौजवानों ने आर्थिक रूप से कमजोर बहन दीपा की धूमधाम से शादी कराई जिसमें स्थानीय प्रशासन व समाजसेवियों ने भी खुले दिल से मदद की। यह उदाहरण पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co