सीएम ने माल्यार्पण कर किया नमन
सीएम ने माल्यार्पण कर किया नमन Social Media

अटल बिहारी वाजपेयी, मदन मोहन मालवीय की जयंती और हरिसिंह गौर की पुण्यतिथि पर सीएम ने किया नमन

MP : आज निवास स्थित सभाकक्ष में अटल बिहारी वाजपेयी एवं महामना पं. मदन मोहन मालवीय की जयंती तथा डॉ. हरिसिंह गौर की पुण्यतिथि पर सीएम ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।

मध्यप्रदेश। आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और सनातन संस्कृति के संरक्षक व संवर्धक पं मदन मोहन मालवीय की जयंती और हरिसिंह गौर की पुण्यतिथि है। अटल बिहारी वाजपेयी, मदन मोहन मालवीय की जयंती और हरिसिंह गौर की पुण्यतिथि के अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर उन्हें याद किया।

सीएम शिवराज ने किया नमन :

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने आज निवास स्थित सभाकक्ष में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी एवं महामना पं. मदन मोहन मालवीय जी की जयंती तथा डॉ. हरिसिंह गौर की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि, आप महान विभूतियों के दिखाए मार्ग पर चलते हुए राष्ट्र और समाज उत्थान के लिए प्राण प्रण से हम प्रयास करते रहेंगे।

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सीएम ने किया नमन :

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सीएम ने ट्वीट कर लिखा- भारतीय राजनीति के अजातशत्रु, ओजस्वी और प्रखर वक्ता, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उनके चरणों में कोटिश: नमन। श्रद्धेय अटल जी के विचार और कार्य सदैव हर भारतीय युवाओं को राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए प्रेरित करते रहेंगे। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी करोड़ों-करोड़ देशवासियों के आदर्श व प्रेरणास्रोत रहे हैं। अटल जी के क्रांतिकारी विचारों को आत्मसात कर उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए मैं राष्ट्र और जनसेवा के पवित्र धर्म के पालन के लिए कटिबद्ध हूं। भारत रत्न के चरणों में नमन करता हूं।

भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन: CM

भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर मुख्यमंत्री ने कहा- शिक्षा से ही देश व समाज में नवीन उदय होता है।-मालवीय जी, अपने विचारों के प्रकाश से सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार कर शिक्षा के प्रकाश से असंख्य जीवन को आलोकित करने वाले महामना पं. मदन मोहन मालवीय जी की जयंती पर कोटिश: नमन् करता हूं, आपके विचार सदैव मानवता का कल्याण करते रहेंगे।

भारत माता और मातृ भाषा की सेवा में अपना सम्पूर्ण जीवन अर्पित कर देने वाले महान शिक्षाविद, भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर नमन।

मुख्यमंत्री शिवराज

डॉ. हरिसिंह गौर को पुण्यतिथि पर किया याद

एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज ने हरिसिंह गौर को पुण्यतिथि पर याद किया है। बता दें, डॉ॰ हरिसिंह गौर सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक, शिक्षाशास्त्री, ख्यति प्राप्त विधिवेत्ता, न्यायविद्, समाज सुधारक, साहित्यकार (कवि, उपन्यासकार) तथा महान दानी एवं देशभक्त थे। वह बीसवीं शताब्दी के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मनीषियों में से एक थे। वे दिल्ली विश्वविद्यालय तथा नागपुर विश्वविद्यालय के उपकुलपति रह चुके है। वे भारतीय संविधान सभा के उपसभापति, साइमन कमीशन के सदस्य तथा रायल सोसायटी फार लिटरेचर के फेल्लो भी रहे थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com