राखालदास बनर्जी की पुण्यतिथि और प्रहलाद वैद्य की जयंती
राखालदास बनर्जी की पुण्यतिथि और प्रहलाद वैद्य की जयंतीPriyanka Yadav-RE

राखालदास बनर्जी की पुण्यतिथि और प्रहलाद चुन्नीलाल वैद्य की जयंती पर CM ने किया कोटि-कोटि नमन

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज राखालदास बनर्जी की पुण्यतिथि और प्रहलाद चुन्नीलाल वैद्य की जयंती है। ऐसे में देश उन्हें याद कर नमन कर रहा है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज राखालदास बनर्जी (Rakhal Das Banerji) की पुण्यतिथि और प्रहलाद चुन्नीलाल वैद्य (Prahalad Chunnilal Vaidya) की जयंती है। ऐसे में देश उन्हें याद कर नमन कर रहा है। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर राखालदास की पुण्यतिथि और प्रहलाद वैद्य की जयंती पर नमन किया है।

राखालदास बंद्योपाध्याय की पुण्यतिथि:

बता दें, राखालदास बन्द्योपाध्याय (R. D. Banerji) प्रसिद्ध पुरातत्वज्ञ एवं इतिहासकार थे। आप भारतीय पुराविदों के उस समूह में से थे जिसमें से अधिकांश ने 20वीं शती के प्रथम चरण में तत्कालीन भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के महानिदेशक जॉन मार्शल के सहयोगी के रूप में पुरातात्विक उत्खनन, शोध तथा स्मारकों के संरक्षण में यथेष्ट ख्याति अर्जित की थी।

ऐसे में आज राखालदास बन्द्योपाध्याय की पुण्यतिथि पर सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा- 20वीं सदी में पुरातात्विक उत्खनन, शोध तथा स्मारकों के संरक्षण में यथेष्ट ख्याति अर्जित करने वाले प्रसिद्ध इतिहासकार एवं पुरातत्ववेत्ता राखालदास बंद्योपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।

प्रख्यात पुरातत्वज्ञ, इतिहासकार एवं 20वीं सदी में पुरातात्विक उत्खनन, शोध तथा स्मारकों के संरक्षण में यथेष्ट ख्याति अर्जित करने वाले राखालदास बन्द्योपाध्याय की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटिश: नमन।

मंत्री सारंग

आज गणितज्ञ प्रो. प्रहलाद चुन्नीलाल वैद्य की जयंती :

वही आज गणितज्ञ प्रो. प्रहलाद चुन्नीलाल वैद्य की जयंती है। वैद्य का जन्म 23 मई 1918 को जूनागढ़ जिले, गुजरात, भारत के शाहपुर में हुआ था। प्रहलाद चुन्नीलाल वैद्य एक भारतीय भौतिक विज्ञानी और गणितज्ञ थे, जो सापेक्षता के सामान्य सिद्धांत में अपने सहायक कार्य के लिए प्रसिद्ध थे।

गणितज्ञ प्रो. प्रहलाद चुन्नीलाल वैद्य की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन: CM

गणितज्ञ प्रो. प्रहलाद चुन्नीलाल वैद्य की जयंती पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- सापेक्षता के सिद्धांत पर अपने महत्वपूर्ण कार्य के लिए प्रसिद्ध भौतिक विज्ञानी और गणितज्ञ प्रो. प्रहलाद चुन्नीलाल वैद्य की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन, विज्ञान जगत में आपके अमूल्य योगदान को सदैव याद रखा जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com