खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शुभारंभ कार्यक्रम
खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शुभारंभ कार्यक्रमSocial Media

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के शुभारंभ कार्यक्रम के लिए पधारे कलाकारों, गायकों के साथ सीएम ने किया पौधारोपण

KIYGMP2022: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के शुभारंभ कार्यक्रम के लिए पधारे सिंगर शान, शिवमणि, नीति मोहन के साथ भोपाल में पौधारोपण किया।

मध्यप्रदेश। खेलों के क्षेत्र में मध्यप्रदेश के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। आज भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 का भव्य शुभारंभ हो रहा है, ऐसे में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के शुभारंभ कार्यक्रम के लिए पधारे कलाकारों, गायकों के साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पौधारोपण किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने #KheloIndiaYouthGames2022 के शुभारंभ कार्यक्रम के लिए पधारे सिंगर शान व नीति मोहन और शिवमणि के साथ भोपाल के स्मार्ट पार्क में पौधारोपण किया। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि, 13 दिन, 9 शहर, 27 प्रतियोगिता और 6 हजार से ज्यादा खिलाड़ी आज मध्यप्रदेश में होंगे। "हिंदुस्तान का दिल धड़का दो" मंत्र के साथ आनंद, उत्साह और उत्सव का वातावरण न सिर्फ खिलाड़ियों बल्कि पूरे मध्यप्रदेश में होगा।

खेलों के उद्घाटन को यादगार बनाने के लिए आज हमारे साथ शान, शिवमणि, नीति मोहन: CM

आगे म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, आज खेलो इंडिया यूथ गेम्स का कुंभ मध्य प्रदेश में शुरू हो रहा है। इन खेलों के उद्घाटन को यादगार बनाने के लिए आज हमारे साथ शान, शिवमणि और नीति मोहन हैं। मैं उनका आभारी हूं कि उन्होंने पेड़ लगाकर अच्छा संदेश भी दिया है।

MP के 8 शहरों में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए युवा तैयार

बता दें, मध्य प्रदेश के 8 शहरों में 30 जनवरी से खेलो इंडिया यूथ गेम्स में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए युवा तैयार हैं जबकि प्रदेश के 8 शहरों में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स कई मायनों में खास होंगे। इस आयोजन में पहली बार 27 खेल शामिल किए गए है। वहीं मध्य प्रदेश के दो आयोजन स्थलों-राजधानी भोपाल और महेश्वर (खरगोन) इनकी मेजबानी करेंगे।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शुभारंभ कार्यक्रम
MP में पहली बार ''खेलो इंडिया यूथ गेम्स'' का आयोजन, सीएम बोले- कल से हिंदुस्तान का दिल धड़का दो...

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com